District Court Judge recruitment 2024: झारखंड के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जज के पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां झारखंड हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई हैं. इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसे झारखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in के रिक्रूटमेंट सेक्शन में चेक किया जा सकता है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है, इसलिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी कर दें. अंतिम तिथि बीतने के बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे.
कितने पदों पर वैकेंसीझारखंड हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में डिस्ट्रिक्ट जज की पूरी वैकेंसी डिटेल्स दी गई है. इसके मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट जज के कुल 15 पदों पर भर्तियां होनी हैं. मतलब साफ है कि पदों की संख्या काफी सीमित है. झारखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये और एसटी/एससी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाईडिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्यता भी निर्धारित की गई है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, बतौर वकील बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए. यही नहीं, डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास 7 साल के वकालत का अनुभव भी होना चाहिए.
जज के लिए एज लिमिट क्या हैडिस्ट्रिक्ट जज के लिए आयुसीमा भी तय की गई है. झारखंड हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई डिस्ट्रिक्ट जज की भर्तियों के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 35 साल और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि आयुसीमा की गणना 31 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
कैसे होगा डिस्ट्रिक्ट जज का सेलेक्शनडिस्ट्रिक्ट जज बनने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों में लिखित परीक्षा देनी होगी. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के बाद होगा. यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन
IPS Story:14 साल की उम्र में छूटा पिता का साथ, खेतों में किया काम, अब विधायक से तकरार!
कितनी मिलेगी सैलरीडिस्ट्रिक्ट जज के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 1,44,840 से लेकर 1,94,660 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
न एग्जाम, न इंटरव्यू, सीधे DSP और SDO बनने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
Tags: District and sessions judge, Govt Jobs, Jharkhand High Court, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 14:27 IST