दिसंबर में खेत के किनारे लगा दें ये पौधे… 20 लाख का खर्च, आमदनी 1.2 CR! FD और SIP का बिगड़ जाएगा खेल

admin

दिसंबर में खेत के किनारे लगा दें ये पौधे... 20 लाख का खर्च, आमदनी 1.2 CR! FD और SIP का बिगड़ जाएगा खेल

01 रायबरेली के कृषि विशेषज्ञ शिव शंकर वर्मा बताया कि किसान बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पॉपुलर के पौधे उगा सकते हैं. पॉपुलर की लकड़ी का उपयोग प्लाईवुड, माचिस, खिलौने, लुगदी कागज, पैकिंग केस और कृत्रिम हाथ पैर बनाने के लिए किया जाता है. किसान खेत किनारे मेड़ों पर पॉपुलर के पौधे लगाते हैं तो अलग से लागत नहीं लगानी होगी, बल्कि खेत के अंदर उगाई जाने वाली फसलों में दिए जाने वाले पोषक तत्वों से ही पॉपुलर के पौधों को पोषण मिलता रहेगा.

Source link