दिसंबर-जनवरी में करना चाहते हैं गेहूं की बुवाई… इन 8 किस्मों का करें प्रयोग! लेट से भी होगा बंपर उत्पादन

admin

दिसंबर-जनवरी में करना चाहते हैं गेहूं की बुवाई... इन 8 किस्मों का करें प्रयोग! लेट से भी होगा बंपर उत्पादन

शाहजहांपुर: रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई के लिए वैसे तो नवंबर के पहले सप्ताह से लेकर 25 नवंबर तक का समय बेहद उपयुक्त माना जाता है. किसान अगर इन दिनों में गेहूं की फसल लगाते हैं तो उनको कम लागत में अधिक उत्पादन मिलता है. लेकिन कई बार किसान इस समय गेहूं की बुवाई नहीं कर पाते हैं. गेहूं की कई ऐसी पछेती उन्नत किस्में हैं जिनकी दिसंबर में बुवाई कर किसान अच्छा उत्पादन ले सकते हैं. किसान अगर देरी से गेहूं की बुवाई कर रहे हैं तो एक्सपर्ट द्वारा सुझाई हुई किस्म की ही बुवाई करें.कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि वैसे तो गेहूं की बुवाई के लिए नवंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर किसान गन्ने की फसल की कटाई करने के बाद या किन्हीं कारणों की वजह से देरी से गेहूं की बुवाई करना चाहते हैं तो वह कृषि विश्वविद्यालय या अनुसंधान केंद्र के सुझाव पर ही गेहूं किस्मों का ही चयन करें. ध्यान रखें कि किसान उन्नत किस्म के बीज की ही बुवाई करें ताकि किसानों को दिसंबर के महीने में गेहूं की बुवाई करने पर भी अच्छा उत्पादन मिल सके.पछेती गेहूं की टॉप किस्मेंअगर आप दिसंबर के महीने में गेहूं की फसल की बुवाई करना चाहते हैं तो पीबीडब्ल्यू 550 किस्म आपके लिए बेहतर हो सकती है जो कि कम दिनों में अच्छा उत्पादन देने की क्षमता रखती है. इसके अलावा डीबीडब्ल्यू 234, डीबीडब्ल्यू 590 एसडी 17 किस्म की भी बुवाई दिसंबर के महीने में की जा सकती है. राजस्थान से तैयार की गई गेहूं की किस्म राज 3765 और राज 3085 भी किसानों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.जनवरी में करें गेहूं की इन किस्मों की बुवाई अगर किसान गन्ने की कटाई के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह तक गेहूं की फसल की बुवाई करना चाहते हैं तो वह चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा विकसित की गई गेहूं की किस्म हलना की बुवाई कर सकते हैं. यह 15 दिसंबर से लेकर जनवरी से पहले सप्ताह तक किसानों के लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है. यह किस्म कम समय में भी किसानों को अच्छा उत्पादन देती हैं.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 14:26 IST

Source link