डिप्टी CM केशव मौर्य का सपा पर तंज, बोले- रामपुर और आजमगढ़ की जनता ने दिया मेरे अपमान का जवाब

admin

डिप्टी CM केशव मौर्य का सपा पर तंज, बोले- रामपुर और आजमगढ़ की जनता ने दिया मेरे अपमान का जवाब



रामपुर/आजमगढ़. रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और विधायक आजम खान (Azam Khan) को को तगड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम रजा को 42 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ़ की जनता जवाब दे रही है. तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो. विधानसभा में अखिलेश यादव और आजम खान के द्वारा किए गए मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जवाब दे रहे हैं. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी लगातार जीत की ओर बढ़ रही है.
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि लोग समाजवादी पार्टी से बीमार और थके हुए हैं. लोग अब और दंगे नहीं चाहते, वे शांति चाहते हैं. वे अब सिर्फ विकास चाहते हैं. बता दें कि 2014 के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी का कब्ज़ा हुआ है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट.2019 में रामपुर की जनता ने सपा के आजम खान को इस सीट सांसद बनाकर भेजा था. लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ.

UP | We’ve won in Rampur. We’re also ahead of others in Azamgarh. I’d like to thank the voters who’re handing us this victory based on PM Modi’s numerous welfare schemes and the performance of the CM: Brajesh Pathak, Dy CM, UP, on Rampur & Azamgarh Lok Sabha bypoll results trends pic.twitter.com/7B5IUGuLgw

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से ज्यादा साख आजम खान की लगी थी. कहा जा रहा था कि आसिम रजा तो सिर्फ चेहरा हैं, असल में चुनाव तो आजम खान लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार की कमान भी खुद आजम खान ने ही संभाली थी.

UP | I accept my defeat. Our party chief Mayawati did whatever was possible. I accept people’s verdict. Our message could not reach out to the masses. We will fight again in 2024: Shah Alam, Azamgarh’s BSP candidate for Lok Sabha by-polls pic.twitter.com/hGcqZlSK8d

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022

रामपुर में बीजेपी की जीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उधर आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल ‘निरहुआ’ 11,598 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव लगातार पीछे छूटते जा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, Azamgarh news, CM Yogi, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 15:34 IST



Source link