अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में होने वाला इस साल का दीपोत्सव बेहद खास होगा. दीपोत्सव के दौरान न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा बल्कि इस पूरे आयोजन को देखने के लिए पहली बार 10000 से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे .इसको लेकर राम की पैड़ी पर एयरपोर्ट की तर्ज पर दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जा रहा है. इस दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए 7 द्वार का भी निर्माण हो रहा है. यूपीपीसीएल के द्वारा इस दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जा रहा है.इतना ही नहीं दर्शक दीर्घा में अलग-अलग जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही सड़क के किनारे एक लंबी दीवार बनाई जाएगी. जिसमें इमरजेंसी के लिए अलग-अलग साथ द्वार का निर्माण होगा. अधिक भीड़ होने पर लोगों के आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर 7 गेट का निर्माण भी दीपोत्सव के पहले पूरा कर लिया जाएगा .खरीदे जाएंगे 32 लाख दीपकगौरतलब है कि इस साल के दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय के लगभग 8000 से ज्यादा वालंटियर 25 लाख दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है. जिला प्रशासन के साथ ही अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इसके लिए कमर कस ली है. इस बार रिकॉर्ड 25 लाख दीये जलाने का प्लान है. सूत्रों के अनुसार इसके लिए 32 लाख दीयों की खरीदा जाएगा.23 करोड़ की लागत से होगा निर्माणशिवम लाइट हाउस के सुपरवाइजर रवि ने बताया कि दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें एक बार में लगभग 10000 लोग बैठ सकते हैं. मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि राम की पैड़ी पर दर्शक दीघा का निर्माण किया जा रहा है. 23 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट शासन के द्वारा स्वीकृत हुआ था जिसके अंतर्गत दर्शक दीर्घा, सेल्फी प्वाइंट और परिसर के बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है. आने वाले दीपोत्सव के पहले दर्शक दीर्घा का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिसमें लगभग 10000 लोग बैठ सकते हैं.FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 21:10 IST