dinesh karthik will played t20 world cup after 12 years India vs pakistan match | Team India: टीम इंडिया के लिए 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये खिलाड़ी, PAK के खिलाफ मौका मिलना तय!

admin

Share



Team India For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहने वाला है. ये खिलाड़ी  12 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलता दिखाई देगा. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है. 
12 साल बाद T20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये खिलाड़ी 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने विकेटकीपर  बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को स्क्वाड में शामिल किया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलते दिखाई देंगे. उन्होंने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया में वापसी की थी और अब वह एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं. 
एशिया कप 2022 में भी मिली जगह 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मैच में भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को खेलने का मौका मिला था, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है. 
IPL 2022 से बदल गई किस्मत
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का हिस्सा थे. दिनेश कार्तिक 37 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी उन्होंने अपनी फुर्ती से युवा प्लेयर्स को फेल कर दिया था. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए. आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने ही उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाई है. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link