Dinesh Karthik: सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में एशिया कप (Asia Cup) के लिए कई दिग्गज प्लेयर्स को मौका दिया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन 37 साल के दिनेश कार्तिक की वजह से एक युवा प्लेयर को मौका नहीं मिल पा रहा है. जबकि ये प्लेयर बहुत ही शानदार फॉर्म में था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को तो मौका दिया है, लेकिन युवा संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजरअंदाज किया गया. जबकि सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. संजू की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है और उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. संजू सैमसन ने दुबई की कंडीसन अच्छे से समझते हैं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में वहां खूब रन बनाए हैं.
शानदार लय में है ये खिलाड़ी
संजू सैमसन (Sanju Samson) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज और आयरलैंड टूर पर उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था. आयरलैंड दौरे पर इस प्लेयर ने ओपनिंग करते हुए तूफानी 77 रनों की पारी खेली थी. संजू ने इस साल अभी तक टी20I में छह मैचों की पांच पारियों में 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी आया है.
आईपीएल में दिखाया दम
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ तक किया था. स्पिन पिचों पर उनका बल्ला जमकर आग उगलता है और दुबई की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. फिर भी इस खतरनाक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने उतने मौके नहीं दिए, जितने ऋषभ पंत और ईशान किशन को दिए. अब एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें नजरअंदाज किया गया.
भारत को जिताए कई मैच
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 4 वनडे मैचों में 118 रन और 16 टी20 मैचों में 296 रन बनाए हैं, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 77 रनों की पारी शामिल है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर