Dinesh Karthik Finisher IPL 2022 Batting indian team rohit sharma t20 world cup RCB Virat kohli | Indian Team: 36 साल के फिनिशर को टीम इंडिया में लेने की उठी मांग, बनेगा Rohit Sharma का बड़ा हथियार

admin

Share



Dinesh Karthik Finisher: IPL 2022 में आरसीबी (RCB) टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम के लिए 36 साल का एक स्टार खिलाड़ी बहुत ही शानदार खेल दिखा रहा है. ये प्लेयर टीम का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. 
इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठी मांग 
आरसीबी (RCB) टीम के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) फिनिशर की भूमिका बहुत ही शानदार तरीके से निभा रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से आरसीबी को कई मैच जिताए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कार्तिक ने डेथ ओवर्स में शानदार पारी खेलते हुए 8 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें चार आतिशी छक्के देखने को मिले. 
शानदार लय में है दिनेश कार्तिक 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार लय में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 11 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 244 रन बनाए हैं, जिसमे एक फिफ्टी बनाई है. कार्तिक ने मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकाला हैं. वह टीम के लिए संकटमोचन बनकर उभरे हैं. अब फैंस सोशल मीडिया पर कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल कर रहे हैं. 
DK doesn’t need a ticket on the plane to Australia. He’s the pilot!! pic.twitter.com/uUcFGAmKgB
— mahi (@TheJinxyyyy) May 8, 2022
issolve BCCI.
— Sai (@akakrcb6) May 8, 2022
टीम इंडिया में हो सकते हैं शामिल 
जब से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रिटायरमेंट लिया है. टीम इंडिया (Team India) को कोई भी स्थाई फिनिशर नहीं मिल पाया है. ऐसे में सेलेक्टर्स दिनेश कार्तिक की फॉर्म को देखते हुए. उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं. कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में उनकी फुर्ती युवाओं को भी फेल कर रही है. कार्तिक के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. 
RCB ने जीता मैच 
आरसीबी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 67 रनों से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद की पूरी टीम 125 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए एक भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. राहुल त्रिपाठी ने 58 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.   




Source link