04 डीसीपी राय ने आगे बताया, ‘आरोपी बाहर के लोगों से बातचीत करके काम करवाते थे. अभी तक 42 अकाउंट्स हमारे सामने आए हैं, जिनमें 6 करोड़ की धनराशि है, उसको फ्रीज करा दिया है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गैंग में अन्य लोग हैं, उनको भी चिह्नित कर लिया गया है. शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. इस गुड वर्क के लिए पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जा रहा है. कई लोग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. जितनी धनराशि फ्रीज हुई है, उससे कहीं ज्यादा की धनराशि आरोपियों द्वारा निकाली जा चुकी है. लगभग 25 करोड़ की राशि इन 42 खातों से निकाली जा चुकी है.’
Source link