दिनभर चलाते थे ऐप, कमाए डेढ़ करोड़, खोल लिए 2 रेस्टोरेंट, काली कमाई का तरीका दंग रह गई पुलिस – 2 youths used to operate aap whole day earn 2 crore unbelievably Prayagraj police got shock to know modusoperandi crypto currency share market fraud

admin

दिनभर चलाते थे ऐप, कमाए डेढ़ करोड़, खोल लिए 2 रेस्टोरेंट, काली कमाई का तरीका दंग रह गई पुलिस - 2 youths used to operate aap whole day earn 2 crore unbelievably Prayagraj police got shock to know modusoperandi crypto currency share market fraud

प्रयागराज. पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो ऐसे शातिर युवाओं को गिरफ्तार किया है जो लोगों को डिफ्टर लेजर अकाउंटिंग ऐप से क्रिप्टो करेंसी के जरिये रकम कई गुना करने का ऑफर देकर उनका पैसा लगाते थे. इसी बीच लोगों को ऑनलाइन शिकार बनाकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 68 लाख की ठगी कर ली. दोनों ठग लोगों को ठगकर उस कमाई से दिल्ली में बार एंड रेस्टोरेंट चलाते थे. रिटायर इंजीनियर से 68 लाख की ठगी करने के बाद प्रयागराज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया.

पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के हत्थे चढ़े दोनों शातिर ठग क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को ऐप से कई गुना मुनाफा देने का लालच देकर उनकी रकम इन्वेस्ट करवाते थे. उसके बाद उसी व्यक्ति को सीबीआई, आरबीआई और इनकम टैक्स, ईडी का अफसर बनकर धमकाते थे. डिजिटल अरेस्ट कर उनको जेल भेजने की धमकी देकर ठगी का शिकार बना लेते थे. ये अपने शिकार को कॉल करके बताते थे कि उन्होंने डिफ्टर लेजर अकाउंटिंग ऐप के जरिये क्रिप्टो करेंसी में अवैध तरीके से रकम निवेश की है, जिस कारण उनकी जांच की जा रही है. दोनों आरोपियों ने डेढ़ करोड़ की काली कमाई की थी.

पति था दिल्ली में, पत्नी बार-बार जाती थी श्मशान, घंटों रहती थी बाबा के पास, हकीकत पता चली तो उड़ गए होश

ऐसे आए पकड़ मेंसंदीप सेन और मोहम्मद साहिल नाम के इन दोनों ठगों ने प्रयागराज के रिटायर इंजीनियर को कॉल करके खुद को ईडी का अधिकारी बताया और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया था.. कई बार में उसके खाते से 68 लाख रुपये ठग लिए थे.

रात में प्यार से रही दुल्हन, सुबह-सुबह एक अजीब लत….देखते ही बेहोश हुआ दूल्हा ! शादी तोड़ने की जिद पर अड़ा

शातिरों ने रिटायर इंजीनियर को ईडी का अफसर बनकर धमकाते हुए कहा कि जिस ऐप के जरिये उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया है. वो कमाई का अवैध तरीका है और इसी वजह से उनकी जांच ईडी के साथ ही सीबीआई के अफसर भी कर रहे हैं. इसलिए डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है. जांच करके जल्दी ही जेल भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही जेल जाने से बचाने के डर से उनसे कई किश्तों में 68 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं. इसमें 20 लाख की वो रकम भी शामिल है जो क्रिप्टो करेंसी में लगाई गई.

खुशी-खुशी दंपती के घर आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, पुलिस ने पकड़ा, वजह जान रह गई दंग

डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले दोनों युवक काली कमाई से दिल्ली में बार रेस्टोरेंट खोल लिए थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि ठगी की कमाई से दोनों अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक की रकम हासिल कर चुके थे. उसी काली कमाई से इन दोनों ने दिल्ली में नाइट क्वीन बार एंड रेस्टोरेंट और मेट्रो व्यू बार एंड रेस्टोरेंट खोल लिया था. इसके साथ ही कमाई से अपने मंहगे शौक पूरे करते थे. डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी ठग प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ में और भी जानकारियां हासिल होने की उम्मीद है‌.
Tags: Bizarre news, Prayagraj News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 24:02 IST

Source link