गाजियाबाद. ‘ऐसी लागी लगन, शबनम हो गईं मगन, वो तो गली गली राम धुन गाने लगी’ कुछ ऐसी ही कहानी है दिल्ली निवासी शबनम खान की. शबनम पेशे से सोशल एक्टिविस्ट हैं लेकिन राम धुन ऐसी लगी कि पैदल ही अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए चल पड़ी हैं और वो भी अकेले.
जब इस संबंध में शबनम से बात की गई तो वह पूरी तरह से राम भक्ति में डूबी नजर आईं. शबनम ने कहा, ‘कुछ मुस्लिम देश में बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि अगर एक मुस्लिम राम नाम लेगा, तो वह मुस्लिम नहीं रह जाएगा. ऐसा हरगिज नहीं है.’ इतना ही नहीं, शबनम 22 जनवरी को दीए जलाएंगी और दीपावली की तरह उत्सव मनाएंगी.
शबनम शेख अपने दो दोस्तों विनीत और रमनराज शर्मा के साथ रामलला के दर्शन करने पैदल ही जा रही हैं…
मुंबई की शबनम भी जा रही हैं रामलला के दर्शन के लिएमुंबई की शबनम शेख भी अपने दो दोस्तों- विनीत और रमनराज शर्मा के साथ कुछ इसी अंदाज में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रही हैं. माथे पर लाल तिलक और बैग पर पवनपुत्र का ध्वज लिए शबनम ने हिजाब पहन रखा है. शबनम का कहना है, ‘राम सबके हैं, इसलिए मैं उनके दर्शन करने जा रही हूं. शाहरुख-सलमान भी मंदिर जाते हैं, उनके खिलाफ फतवा जारी नहीं किया जाता.’
रोज 35 से 40 किलोमीटर का सफर करने वाली शबनम शेख कहती हैं कि यात्रा में लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है. जगह-जगह पर लोग हमारे स्वागत के लिए आते हैं और घरों में रहने के लिए निवेदन करते हैं. हमें घर का बना भोजन भी खिलाते हैं. वैसे मुंबई से तो हम तीन लोग ही निकले थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पूरा भारत हमारे साथ चल रहा है. बचपन से मैंने रामायण देखी है, महाभारत देखी है. मैं अक्सर मथुरा जाती हूं. मैं सिर्फ यही कह सकती हूं कि मुंबई मेरा पहला तो मथुरा दूसरा घर है.
.Tags: Ayodhya News, Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 21:28 IST
Source link