नोएडा. नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह ट्रेड शो पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस पर वीवीआईपी मूवमेंट होंगे. ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. नोए़डा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी. 24 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक भारी और हल्के लोडर बैन रहेंगे. हालांकि इस दौरान जरूरी वस्तुओं दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा सामान लेकर जाने वाले वाहनों को छूट मिलेगी. गाइडेंस के लिए नो-एंट्री के साइन लगाए जाएंगे.नोए़डा फिल्म सिटी की तरफ या यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए पुलिस ने वैकल्पिक रूट सुझाए हैं, जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं. 1. चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14A फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.2. डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर से जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.3. कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर से जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.4. सेक्टर 37 से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर से जाने वाले वाहनों को सेक्टर 44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.5. आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतारकर सबौता अंडरपास से खुर्जा बाइपास से जहांगीरपुर होकर आगे बढ़ाया जाएगा.6. परी चौक से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर से जाने वाले वाहनों को सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. वाहन सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जा सकेंगे.7.सूरजपुर से परी चौक से आने वाले वाहनों को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 23:07 IST