DCW vs GGW: पिछले मैच में यूपी से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात के खिलाफ मैच में कमबैक कर लिया है. टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी के बाद जेस जोनासेन और शेफाली वर्मा ने दमदार पारियां खेल मुकाबले को एकतरफा बना दिया. इस मैच में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर उम्मीदें बरकरार रखी हैं. जोनासेन ने मैच विनिंग फिफ्टी लगाई जबकि शेफाली वर्मा अर्धशतक से महज 6 रन से चूक गईं.
दिल्ली ने जीता था टॉस
टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. घातक गेंदबाजी के चलते गुजरात का टॉप ऑर्डर ध्वस्त नजर आया. गुजरात की टीम स्कोरबोर्ड पर महज 127 रन लगाने में कामयाब रही. इस दौरान टीम ने अपने 9 बल्लेबाजों को खो दिया था.
दिल्ली की बेहतरीन गेंदबाजी
दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज मारिजाने कप ने 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे और एनाबेल सदरलैंड ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. जब बारी आई बल्लेबाजी की तो लंबे समय से फ्लॉप चल रही शेफाली वर्मा भी एक्शन में नजर आईं. उन्होंने जोनासेन के साथ 74 रन की दमदार पार्टनरशिप की और मुकाबले को जीत की तरफ ढकेल दिया.
ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में सिक्योरिटी पर एक्शन, 100 पुलिसकर्मी बर्खास्त, बड़ी लापरवाही की सजा
टॉप पर पहुंची दिल्ली
दिल्ली की टीम मुकाबले को जीतकर टॉप पर पहुंच चुकी है. जीत की हीरो रहीं जोनासेन ने 32 गेंद में 61 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. शेफाली वर्मा ने 27 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 44 रन का योगदान दिया. गुजरात के खाते अभी तक 4 में से एक जीत हाथ लगी है जिसके चलते इस टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.