दिल्ली में आज फिर से बारिश मचाएगी तबाही? इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

admin

दिल्ली में आज फिर से बारिश मचाएगी तबाही? इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली. मंगलवार का दिन दिल्ली के बारिश के नाम रहा. सुबह के कुछ 7 या 8 बजे होंगे. लगभग आधे घंटे की बारिश हुई, फिर क्या था, देखते ही देश की राजधानी और उसके मैनेजमेंट की पोल खुल गई. हर तरफ पानी ही पानी, मिंटो ब्रिज अंडरपास हो या फिरोज शाह रोड या फिर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन क्षेत्र या महाराज रणजीत सिंह मार्ग, सड़कें लबालब थी. हालात ऐसे थे, लोगों को अपनी-अपनी मंजिलें तय करने के लिए लंबी दूरी करनी पड़ी या फिर पानी कम होने का इंतजार. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मौसम केंद्र सफदरजंग में 28.7 मिमी बारिश दर्ज हुई. अब मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी ने बुधवार यानी कि 21 अगस्त के दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग की विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश का अलर्ट नहीं. दिनभर में आकाश में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. लोगों को उमस से राहत रहेगा. हल्की-हल्की हवाएं चलती रहेगी, आसान भाषा में कहें तो मौसम सुहावना रहेगा और हल्की बारिश से जलभराव के समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा.

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावनाउधर आईएमडी ने असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. केरल और उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि चूंकि मानसून का टर्फ उत्तर भारत से होकर गुजर रहा है तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, कोंकण और गोवा के साथ-साथ सेंट्रल महाराष्ट्र, गुजरात के कई इलाकों और तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

समुद्री इलाकों में तूफान की संभावनाआईएमडी ने तटीय इलाकों में तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. अरब सागर से सटे कई हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं, गोवा, कर्नाटक, केरल के तटों से लगे अरब सागर के कुछ हिस्से, लक्षद्वीप, कोमोरिन में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. उधर, बंगाल की खाड़ी से लगे आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों से लगे हिस्सों में भी 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इसे देखते हुए मछुआरों को समुद्री इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है.
Tags: Delhi Rain, Delhi weather, IMD alertFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 06:14 IST

Source link