दिल्ली-लखनऊ के बीच कल से दौड़ेगी AC डबल डेकर ट्रेन, जानिए टाइमिंग

admin

दिल्ली-लखनऊ के बीच कल से दौड़ेगी AC डबल डेकर ट्रेन, जानिए टाइमिंग



लखनऊ. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ जंक्शन (Lucknow Junction) और आनंद विहार टर्मिनस (Anand Vihar Terminus) के बीच एक डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train) का संचालन कल यानी 10 मई से किया जाएगा. यह AC डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में छह दिन के बजाए चार दिन चलेंगी. इस ट्रेनों में सीटों का रिजर्वेशन शुरू गया है. बता दें कि पिछले तीन साल से लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन बंद थी जो एक बार फिर चलने जा रही है. यह ट्रेन लखनऊ से वाया मुरादाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार तक हफ्ते में चार दिन चलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 12583/12584 लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. डबल डेकर ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. इसका संचालन 10 मई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को लखनऊ जं. एवं आनंद विहार टर्मिनस से किया जाएगा. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
यूपी में कोरोना का कहर जारी, CM योगी का आदेश- ज्यादा केस वाले शहरों में बढ़ाई जाए सख्ती
प्रवक्ता के मुताबिक 12583 लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनस डबल डेकर ट्रेन 10 मई, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को लखनऊ जं. से 04.55 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में बरेली से 08.25 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे तथा गाजियाबाद से 12.23 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 12.55 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 12584 आनंद विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. डबल डेकर ट्रेन 10 मई, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से 14.05 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह गाजियाबाद से 14.35 बजे, मुरादाबाद से 16.58 बजे तथा बरेली से 18.24 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.30 बजे पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Anand Vihar, Indian Railway news, Irctc, Lucknow news, Railway Board, Train Time Table, UP newsFIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 15:48 IST



Source link