दिल्ली की तरह अब कानपुर में भी मेट्रो के बगल दौड़ती नजर आएगी ट्रेन, जानें क्या है प्लान

admin

मण‍िशंकर अय्यर ने क‍िससे कहा, तुम्‍हारे साथ एक कमरे में नहीं रहना चाहता

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 06, 2025, 23:51 ISTKanpur elevated railway track: कानपुर में अब दिल्ली की तर्ज पर परिवहन सुविधा को और बेहतर किए जाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. अब यहां….X

एलिवेटेड ट्रैककानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में आपको कुछ दिनों बाद दिल्ली जैसा नजारा देखने को मिलेगा. यहां एक पुल में मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी तो बगल में दूसरे पुल पर रेलवे ट्रेन चलती नजर आएगी. कानपुर महानगर में रेलवे का पहला एलिवेटेड ट्रैक बनने जा रहा है जिससे कानपुर की एक बड़ी समस्या भी हल होगी और कानपुर के विकास के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी पंख लगेंगे. कानपुर महानगर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. रेलवे ने अनवरगंज से मंधना तक एलीवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 995 करोड़ रुपये खर्च होंगे और मार्च में इसका शिलान्यास होने की संभावना है. इस ट्रैक के बनने से कानपुर की 15 से अधिक रेलवे क्रासिंग खत्म हो जाएंगी और शहर के लोगों को जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी.एलिवेटेड ट्रैक से खत्म होगी क्रॉसिंग, मिलेगा जाम से छुटकाराआपको बता दें कि यह एलिवेटेड ट्रैक अनवरगंज से मंधना के बीच पड़ने वाली 18 क्रॉसिंग को खत्म कर देगा. इस क्रॉसिंग पर रोजाना लगभग 50 लाख लोग जाम में पड़ते हैं. अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी. यह एलीवेटेड ट्रैक मेट्रो ट्रैक के समानांतर बनेगा यानी जब इस पर ट्रेनें दौड़ेंगी तो मेट्रो ट्रैक पर भी मेट्रो चलेगी. यह कानपुर के विकास में एक ऐतिहासिक बदलाव होगा. इस ट्रैक के बनने से रेलवे लाइन के दोनों तरफ बसे लाखों लोगों को फायदा होगा. अब उन्हें बार-बार बंद होने वाली रेलवे फाटकों की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.

कानपुर दक्षिण को जोड़ेगा कानपुर उत्तर सेकानपुर में अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक शहर को दो भागों उत्तर और दक्षिण में बांटता है. हर दिन लाखों लोग इन रेलवे फाटकों को पार करते हैं. जब ट्रेनें गुजरती हैं तो ये क्रासिंग कई घंटों तक बंद रहती हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. साल 2004 से इस समस्या को हल करने की मांग उठ रही है. अब 21 साल बाद इस पर काम शुरू होने जा रहा है.हर दिन चलती हैं लगभग 40 ट्रेनइस रूट पर बात की जाए तो यहां से रोजाना लगभग 40 ट्रेन गुजरती हैं जिसमें 30 पैसेंजर ट्रेन हैं जिसमें लाखों लोग यात्रा करते हैं. 10 से 12 मालगाड़ी इस ट्रैक से गुजरती हैं. इस रूट पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं जिसमें प्रमुख रूप से लोग बिल्हौर, कन्नौज और कासगंज इस रूट से जाते हैं. इस रूट से कई ट्रेन दिल्ली भी जाती हैं.इन रेलवे क्रॉसिंग से मिलेगा छुटकाराएलिवेटेड ट्रैक बन जाने से कानपुर महानगर में जो लोग जाम में रोजाना कई क्रॉसिंग में फंसते हैं उनको राहत मिलेगी. एलिवेटेड ट्रैक बन जाने से कानपुर महानगर में पड़ने वाली जरीब चौकी क्रॉसिंग, गुमटी नंबर 5 क्रॉसिंग ,कोका कोला चौराहा क्रॉसिंग, श्रम विभाग कार्यालय क्रॉसिंग, गोल चौराहा क्रॉसिंग, रावतपुर क्रॉसिंग, विकास भवन कार्यालय क्रॉसिंग, गुमटी नंबर 9 क्रॉसिंग, गुरुदेव चौराहा क्रॉसिंग, विनायकपुर चौराहा क्रॉसिंग, दलहन अनुसंधान संस्थान क्रॉसिंग, कल्याणपुर क्रॉसिंग, आईआईटी क्रॉसिंग, लिम्का क्रॉसिंग और मंधना क्रॉसिंग से निजात मिल सकेगी.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 06, 2025, 23:51 ISThomeuttar-pradeshदिल्ली की तरह कानपुर में भी मेट्रो के बगल दौड़ती नजर आएंगी ट्रेन, जानें प्लान

Source link