दिल्ली की घटना के बाद जगा प्रयागराज प्रशासन, मानक के विपरीत चल रही कोचिंगों का पंजीकरण होगा खत्म

admin

दिल्ली की घटना के बाद जगा प्रयागराज प्रशासन, मानक के विपरीत चल रही कोचिंगों का पंजीकरण होगा खत्म

रजनीश यादव/प्रयागराज: ओल्ड दिल्ली के राजेंद्र नगर में संचालित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन प्रतियोगी छात्रों की जान चली गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. यह छात्र अपने सपने को साकार करने के लिए आईएस की तैयारी करने दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी ही इनके जीवन का कल बन जाएगा इन्होंने कभी नहीं सोचा था. इस घटना के बाद दिल्ली के बाद देश में सबसे ज्यादा कोचिंग वाले शहर प्रयागराज में भी हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर प्रयागराज प्रशासन भी सजग हो चुका है.

प्रयागराज में भी बेसमेंट में चल रहीं कोचिंगदिल्ली के बाद देश में सबसे ज्यादा किसी शहर में कोचिंग संस्थान मौजूद हैं तो वह प्रयागराज है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लगभग 2,000 से अधिक कोचिंग संस्थान सरकारी नौकरी, डॉक्टर, इंजीनियर बनने की तैयारी करते हैं. ऐसे में क्या यह कोचिंग संस्थान मानक के अनुरूप हैं या नहीं. यह लोकल 18 के पड़ताल में देखने को मिला.

लोकल 18 ने दोपहर में शहर के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में पड़ताल करने के बाद पाया कि प्रयागराज में भी कई कोचिंग ऐसे हैं जहां कई लोगों ने बेसमेंट में अपना क्लास रूम बना रखा है. इन संस्थानों में आपदा से बचने के लिए व्यवस्था भी अधूरी नजर आई.

इन जगहों पर हैं अधिकतर संस्थानप्रयागराज के यूनिवर्सिटी चौराहे पर कर्नलगंज सिविल लाइन और गोविंदपुर सैलरी कोचिंग संस्थानों के हब हैं जहां पर हजारों से अधिक कोचिंग संस्थान बच्चों को तैयारी करा रही हैं. अधिकतर कोचिंग संस्थानों में आज भी एमरजेंसी एग्जिट, अग्निशमन यंत्र. एनओसी और पंजीकरण का अभाव है. कोचिंग संस्थान के बैच में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है. सुरक्षा के नाम पर बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दिल्ली में हुई ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना ने प्रशासन की आंखें खोलकर रख दी. इससे अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.

तीन सदस्यीय टीम का हुआ गठनजिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी पीएन सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि हमारे यहां कोचिंगें मानक के अनुरूप हैं. इसका निरीक्षण किया जाएगा. मानक में उनका पंजीकरण फायर विभाग से एनओसी प्राप्त है कि नहीं और नेशनल बिल्डिंग होम से मान्यता प्राप्त है या नहीं पूरी जांच की जाएगी. जिस भी कोचिंग संस्थान का मानक अनुरूप नहीं मिलेगा उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. बच्चों के सुरक्षा को लेकर कोई भी और किसी भी तरह की लापरवाही और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए तीन सदस्य सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम गठित कर दी गई है जिसमें हम भी शामिल हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 23:38 IST

Source link