नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब जल्द ही उन्हें सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन के लिए अलग से एक स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है. एनसीआर में कॉरिेडोर का रूट क्या होगा यह भी तय हो गया है. यह कॉरिडोर जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) को आपस में जोड़ेगा. इस कॉरिडोर में 120 किमी की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बेसिक रिपोर्ट तैयार कर यमुना अथॉरिटी को सौंप दी है. अब मेट्रो के लिए स्पेशल कॉरिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी भी डीएमआरसी को दी गई है. सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन (Metro Train) चलाने के लिए दो से तीन विकल्प पर काम किया जा रहा है.
74 किमी लम्बा होगा स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर
सूत्रों की मानें तो जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर की लम्बाई करीब 74 किमी है. इस कॉरिडोर का रूट भी लगभग तय कर लिया गया है. कॉरिडोर का रूट कई फेज में होगा. जेवर एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा) तक, नॉलेज पार्क से नोएडा और नोएडा से यमुना बैंक स्टेशन तक एलिवेटेड ट्रैक बनेगा. इसके बाद यमुना बैंक से नई दिल्ली (शिवाजी पार्क) तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर तैयार होगा.
दो एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने का यह भी है अथॉरिटी का प्लान
120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए यमुना अथॉरिटी का प्लान है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही मेट्रो ट्रेन भी जेवर तक पहुंच जाए. इसके लिए अथॉरिटी पहले फेज में आईजीआई, दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा) के 38 किमी लम्बे रूट तक नया मेट्रो रेल कॉरिडोर तैयार किया जाए. इसके लिए पूरी लाइन नए तरीके से बिछाई जाएगी.
दूसरा फेज 35.6 किमी का है. इस फेज में नॉलेज पार्क से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाने का प्लान है. नॉलेज पार्क से जेवर तक मेट्रो का रूट एलिवेटेड होगा. यह गौतम बुद्ध नगर का सबसे लम्बा रूट होगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट की लम्बाई 29.7 किमी है.
Electric Vehicle और यमुना एक्सप्रेस वे को लेकर हुआ यह सर्वे, आई बड़ी रिपोर्ट
दोनों फेज की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने के लिए अथॉरिटी ने यह जिम्मेदारी डीएमआरसी को सौंपी है. इसके साथ ही डीएमआरसी आईजीआई एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क तक की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार करेगी. अथॉरिटी इसके लिए करीब 6 करोड़ रुपये का भुगतान डीएमआरसी को करेगी.
आईजीआई एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक बन सकता है मेट्रो रेल कॉरिडोर
सूत्रों की मानें तो मेट्रो ट्रेन चलाने का जो प्लान है, उसके मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से शिवाजी पार्क स्टेडियम तक मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाया जा सकता है. इसी हिस्से की डीपीआर बनाने पर चर्चा हुई है. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शिवाजी पार्क स्टेडियम को सुपर फॉस्ट मेट्रो रेल कॉरिडोर से जोड़ने के पीछे एक बड़ी वजह है. शिवाजी पार्क स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पहले ही आईजीआई एयरपोर्ट के लिए बनाए गए डेडीकेटेड मेट्रो कॉरिडोर का स्टेशन है. वहां से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-2 तक आने वाली यह लाइन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ देगी.
वहीं एक अन्य प्लान नॉलेज पार्क से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक के लिए भी बनाया जा रहा है. मकसद है बॉटनिकल गार्डन के बाद शिवाजी पार्क या नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक का रूट तैयार है. लेकिन दिक्कत यह है कि इस पुराने रूट पर 120 किमी की रफ्तार से सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन नहीं दौड़ पाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link