दिल्ली और नोएडा की तर्ज पर झांसी में शुरू होगी ई साइकिल सेवा, जानें क्या हैं बुकिंग प्रक्रिया ?

admin

दिल्ली और नोएडा की तर्ज पर झांसी में शुरू होगी ई साइकिल सेवा, जानें क्या हैं बुकिंग प्रक्रिया ?



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी शहर में जल्द ही ई साइकिल सेवा शुरु होने जा रही है. दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों के तर्ज पर झांसी में भी यह सुविधा शुरु की जा रही है. झांसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा लंबे समय से इस योजना को शुरु करने की तैयारी की जा रही थी. ई साइकिल को पार्क करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर स्टैंड भी बना दिए गए हैं. झांसी किला, नगर निगम ऑफिस, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, एलाइट चौराहा समेत 12 जगह पर यह स्टैंड बनाए गए हैं.स्मार्ट सिटी द्वारा एक निजी कंपनी को यह साइकिल स्टैंड चलाने का काम दिया गया है. ई साइकिल सेवा का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को एक ऐप की मदद से अपना अकाउंट बनाना होगा. ऐप की मदद से ही रिचार्ज करके साइकिल बुक की जा सकती है. आप साइकिल एक दिन, एक सप्ताह, एक माह या उससे लंबी अवधि के लिए भी बुक कर सकते हैं. आप एक साइकिल स्टैंड से साइकिल लेकर किसी दूसरे स्टैंड पर लौटा भी सकते हैं.ट्रैफिक समस्या से मिलेगा निजातझांसी के अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने बताया कि झांसी को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ई साइकिल सुविधा शुरू की जा रही है. सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. इस महीने के अंत तक सुविधा का उद्घाटन कर दिया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि झांसी के अधिक से अधिक नागरिक इस सेवा का लाभ उठाएंगे..FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 13:53 IST



Source link