Asia Cup 2022 Rohit Sharma Rahul Dravid: भारतीय टीम ने एशिया कप में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. सुपर-4 के मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि भारतीय टीम एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर रही थी. जब से रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने हैं कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में बदलाव जारी हैं. अब टीम इंडिया की हार को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने बड़ी बात कही है.
रोहित-द्रविड़ को लगाई लताड़
भारत के पूर्व महान खिलाड़ी दिलीप वेंकसरकर ने कहा, ‘टीम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों को एक मौका देना चाहता है, क्योंकि वे अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग खोजने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फिर यह घटना भी बहुत महत्वपूर्ण है. एशिया कप बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. इस तरह के टूर्नामेंट में मैच जीतना टीम के मनोबल के लिए बहुत जरूरी होता है. एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में मुझे लगता है कि विनिंग कॉम्बिनेशन होना अहम है.
बाइलेटरल सीरीज में कर सकते हैं प्रयोग
दिलीप वेंगसरकर ने आगे बोलते हुए कहा कि आप बाइलेटरल सीरीज में प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप बहुत अहम टूर्नामेंट्स हैं. इन्हें आपको जीतना होगा. यह बहुत ही अहम है. एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को बाहर बैठाकर दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी थी. वहीं, अच्छा प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को बाहर कर दिया. इन फैसलों की वजह से ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा.
एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया
एशिया कप में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज पर बेहतरीन खेल दिखाया था. लेकिन सुपर-4 के मैच में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर