दिल तो पागल है… पड़ोसी को दिल दे बैठी खूबसूरत पत्नी, 2 बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार, फोटो लेकर इंसाफ मांग रहा पति

admin

दिल तो पागल है... चेन्नई में नौकरी करता था पति, पड़ोसी को दिल दे बैठी पत्नी

Last Updated:April 30, 2025, 06:51 ISTChitrakoot News: यूपी के चित्रकूट में 2 बच्चों की मां अपने प्रेमी शिवा वर्मा के साथ फरार हो गई. जहां पति चेन्नई से लौटकर पत्नी की तलाश में पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने पुलिस से बच्चों के सुरक्षा की…और पढ़ेंX

फोटोहाइलाइट्सचित्रकूट में दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार.पति ने पत्नी और प्रेमी को फोन पर पकड़ा.पुलिस ने महिला और युवक के नंबर सर्विलांस पर लगाए.चित्रकूट: बदलते दौर में अब प्रेम प्रसंग केवल युवक-युवती तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि शादीशुदा महिलाएं भी अपने बच्चों को पीछे छोड़ने के बजाय साथ लेकर प्रेमी संग फरार होने लगी हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला चित्रकूट जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति अब पत्नी की तस्वीर हाथ में लेकर उसे खोजने के लिए पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है.

पड़ोसी युवक से था प्रेम-प्रसंग

पीड़ित पति का आरोप है कि वह मजदूरी के लिए चेन्नई गया हुआ था और उसकी पत्नी बच्चों सहित गांव में ही रह रही थी. इस दौरान पत्नी का प्रेम-प्रसंग पड़ोस में रहने वाले युवक शिवा वर्मा से शुरू हो गया. पति ने दोनों को फोन पर बात करते हुए रंगेहाथ पकड़ा भी था. इसके बाद 22 अप्रैल को पत्नी दो बच्चों सहित गहने और नकदी लेकर मायके जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वह मायके नहीं पहुंची.

दोनों बच्चों को लेकर भागी पत्नी

पति द्वारा फोन करने पर महिला ने अपनी अंतिम लोकेशन कर्वी बताई और फिर फोन बंद कर दिया है, जब पति ने शिवा को फोन किया तो उसका भी नंबर बंद था. बाद में परिजनों ने जब शिवा के घर जाकर पता किया तो वह भी गायब मिला. मायके में भी महिला के नहीं पहुंचने की पुष्टि हुई. पीड़ित पति पुलिस में शिकायत करने के बाद खुद चेन्नई से लौटकर पत्नी की तस्वीर हाथ में लिए दर-दर भटक रहा है. उसका कहना है कि उसे डर है कि कहीं प्रेमी युवक बच्चों को रास्ते से हटाने के लिए कोई अनहोनी न कर दे.

एसपी ने दी जानकारी 

इस पूरे मामले में एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही महिला और युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है. संबंधित थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही दोनों की बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :April 30, 2025, 06:50 ISThomeuttar-pradeshदिल तो पागल है… चेन्नई में नौकरी करता था पति, पड़ोसी को दिल दे बैठी पत्नी

Source link