दिल्‍ली से प्रयागराज जाने वाली 4 सुपर ट्रेन, दनदनाते हुए 6 घंटे में पहुंच जाएंगे कुंभ नगरी, स्‍नान कर फिर वापस – delhi to prayagraj in 8 hours these 4 super train vande bharat express rajdhani superfast humsafar express vikramshila train

admin

इंटरनेट से लैस होंगे स्‍कूल, खुलेंगी 50 हजार लैब्स, मिलेंगी डिजिटल किताबें

Last Updated:February 01, 2025, 16:09 ISTDelhi to Prayagraj Train: तीर्थनगरी प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का मेला चल रहा है. देश और दुनिया के करोड़ों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं.दिल्‍ली से प्रयागराज जाने के लिए कई सुपर ट्रेनें चलती हैं. हाइलाइट्सप्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देशभर से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैंइंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों का प्रयागराज जंक्‍शन पर विशेष ठहराव दिया है नई दिल्‍ली से चलने वाली वंदे भारत महज 6 घंटे में प्रयागराज पहुंच जाती हैनई दिल्‍ली. तीर्थनगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की धूम है. देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. कार-बस, ट्रेन, हवाई जहाज जिसको जो मिल रहा है, उससे संगम की तरफ कूच कर रहे हैं. मौनी अमावस्‍या के मौके पर 7 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्‍नान किया. सरकार की तरफ से व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ज्‍यादा दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों से भी बड़ी तादाद में लोग तीर्थनगरी जा रहे हैं. देश की राजधानी से कई ऐसी सुपरफास्‍ट ट्रेनें चलती हैं जो महज 8 घंटे में प्रयागराज पहुंचा देती हैं. दिल्‍ली और प्रयागराज के बीच की दूरी 622 किलोमीटर है. इस रेल रूट पर प्रीमियम के साथ ही सुपरफास्‍ट और मेल एक्‍सप्रेस ट्रेनें चलती हैं. कुछ ट्रेनें तो ऐसी हैं, जो महज दो स्‍टॉपेज में ही प्रयागराज पहुंचा देती हैं.

वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन: सेमी हाई-स्‍पीड वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से चलकर कानपुर और प्रयागराज के रास्‍ते वाराणसी तक जाती है. वंदे भारत (ट्रेन संख्‍या 22436) नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से सुबह 6 बजे प्रस्‍थान करती है और महज 6 घंटे में प्रयागराज पहुंचा देती है. यह ट्रेन 10:08 बजे कानपुर पहुंचती है और दोपहर 12:08 बजे प्रयागराज रेलवे जंक्‍शन पहुंचा देती है. नई दिल्‍ली और प्रयागराज जंक्‍शन के बीच इस ट्रेन का सिर्फ एक स्‍टॉपेज है. वंदे भारत ट्रेन केवल कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर ठहरती है, उसके बाद सीधे प्रयागराज में ही रुकती है.

विक्रमशिला सुपरफास्‍ट ट्रेन: विक्रमशिला सुपरफास्‍ट भी प्रयागराज जाने के लिए बेहतरीन ट्रेनों में से एक है. दिल्‍ली से चलकर बिहार के भागलपुर तक जाने वाली विक्रशिला सुपरफास्‍ट ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्‍थान करती है. महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज में इस ट्रेन का विशेष ठहराव दिया गया है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और प्रयागराज के बीच यह ट्रेन केवल एक स्‍टेशन पर ठहरती है. विक्रमशिला एक्‍सप्रेस का ठहराव कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर ही है. इसके बाद सीधे प्रयागराज में इसका स्‍टॉपेज है. विक्रमशिला रात 8:43 बजे प्रयागराज पहुंच जाती है.

OYO ने बनाया खास प्‍लान, अब कम पैसे में होगी धकाधक मस्‍ती, लग्‍जरी ट्रिप का ख्‍वाब चुटकियों में होगा पूरा

तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से चलकर बिहार की राजधानी पटना तक जाने वाली तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस सुपर लग्‍जरी ट्रेन है. इस ट्रेन में केवल AC कोच होते हैं. दिल्‍ली-पटना तेजस राजधानी में AC-3, AC-2 और AC-1 कोच होते हैं. खास बात यह है कि इसमें खाना भी मिलता है. टिकट बुक कराने के दौरान खाने का विकल्‍प चुनना होता है. तेजस रजधानी ट्रेन हर दिन शाम 5:10 बजे नई दिल्‍ली से प्रस्‍थान करती है और आधी रात के बाद 12:01 बजे प्रयागराज पहुंचा देती है. बीच में यह ट्रेन सिर्फ कानपुर सेंट्रल स्‍टेशन पर ही ठहरती है.

संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से बिहार की राजधानी पटना तक जाने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट एक और प्रीमियम ट्रेन है. यह टग्रेन हर दिन शाम 5:30 बजे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से प्रस्‍थान करती है और आधी रात के बाद 12:38 बजे प्रयागराज पहुंचा देती है. यह ट्रेन यहां मात्र 2 मिनट तक ही ठहरती है. महाकुंभ मेला को देखते हुए प्रयागराज जंक्‍शन पर इस ट्रेन का विशेष ठहराव दिया गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 01, 2025, 16:09 ISThomenationदिल्‍ली से प्रयागराज जाने वाली 4 सुपर ट्रेन, 6 घंटे में पहुंच जाएंगे कुंभ नगरी

Source link