नई दिल्ली. दिल्ली-मेरठ-गाज़ियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है. अब प्रायोरिटी सेक्शन से आगे के सेक्शन में निर्मित मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) से मुरादनगर स्टेशन के सहायक सब स्टेशन में 33 केवी की क्षमता पर विद्युत सप्लाई आरंभ कर दी गई है.
मुरादनगर आरएसएस को प्रायोरिटी सेक्शन से आगे मेरठ की दिशा में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ, मेरठ साउथ और परतापुर स्टेशन तक विद्युत आपूर्ति के लिए बनाया गया है. इस आरएसएस की क्षमता 70 मेगावाट है, जिसके लिए यहां कुल 4 ट्रांसफर्मर्स लगाए गए हैं. मुराद नगर आरएसएस में विद्युत सप्लाई आरंभ होने के साथ ही मुरादनगर आरएसएस से मोदी नगर साउथ स्टेशन तक विद्युत सप्लाई के लिए 33 केवी की केबल भी डाल दी गई है और जल्दी ही मोदी नगर साउथ स्टेशन के एएसएस में भी विद्युत आपूर्ति आरंभ कर दी जाएगी.
इस सेक्शन में विद्युत आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल) से करार किया गया है. यूपीपीटीसीएल के ग्रिड सबस्टेशन से 220केवी वोल्टेज पर बिजली एनसीआरटीसी के मुराद नगर स्थित रिसीविंग सब स्टेशन तक आ रही है और यहाँ से यह 25केवी की बिजली ट्रेनों के संचालन के लिए और 33केवी की बिजली आरआरटीएस स्टेशनों की अन्य जरुरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
.Tags: Delhi-Meerut RRTS CorridorFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 18:06 IST
Source link