दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से गंगा-एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने का है प्‍लान, यहां पर जुड़ेगा

admin

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से गंगा-एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने का है प्‍लान, यहां पर जुड़ेगा



नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे और गंगा-एक्‍सप्रेसवे दोनों आपस में जोड़े जाएंगे. दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर सफर करने वाले हजारों लोगों की लंबे समय से मांग की जा रही है. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा जल्‍द ही इस दिशा पर काम शुरू करेगा. इसके बनने के बाद इससे रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों को राहत होगी.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से चुड़ियाला के पास मोईद्दीनपुर से खरखौदा मार्ग पर कनेक्‍टीविटी देने की तैयारी की जा रही है. एनएचएआई ने इस पर सहमति दे दी है. इस क्षेत्र को कनेक्टिविटी दिए जाने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे भी लिंक हो जाएगा. बागपत लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मोदीनगर विधानसभा के ग्रामीणों की मांग पर बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुड़ियाला के पास कट देने का प्रस्ताव दिया था.

हाल ही में एनएचएआई मुख्‍यालय में हुई बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पैकेज-5 के निर्माण के दौरान मोइद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग पर इंटरचेंज बनाया जाएगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के लिए दो लूप बनाए जाएंगे. यह काम मार्च-2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. भविष्‍य में इससे गंगा एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍टीविटी दी जाएगी.

इन गांवों को होगी सुविधा

इंटरचेंज के बनने के बाद मोदीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर, हुसैनपुर, डीलना, चुड़ियाला, तलहेटा, भरजन, सकूरपुर, भड़ौला, सकूरपुर, मुरादाबाद समेत कई अन्य गांवों व मेरठ के सोलाना, नगला, खानपुर, सेतकुआं, धनौटा, छतरी, खड़खड़ी धंतला, चंद्रपुरा, भरानपुर और लोगों को राहत मिलेगी.
.Tags: Delhi Meerut Expressway, Ganga ExpresswayFIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 11:56 IST



Source link