गाजियाबाद. शहर से दिल्ली की ओर जाने वालों का सफर आसान होगा. लोगों को आवागमन में जाम में नहीं फंसना होगा. यानी लोगों को काम के लिए घरों से जल्दी नहीं जाना होगा. इसके साथ ही वो घर भी जल्दी पहुंच सकेंगे. इस संबंध में काम भी शुरू हो चुका है, जो जल्द पूरा हो जाएगा.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ट्रैफिक को बिना जाम के चलाए जाने के लिए पांच जगह पर यूटर्न का निर्माण करवाएगा. इन सभी पांचों जगह को एक्सपर्ट एजेंसी द्वारा फाइनल किया गया है. जबकि पहले यहां पर जीडीए छह यूटर्न बनाए जाने का प्लान किया था. एक्सपर्ट एजेंसी द्वारा पांच यू टर्न फाइनल करके जीडीए को सौंपा गया है. जीडीए ने यूटर्न बनाए जाने का काम भी शुरू करा दिया है. जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी यूटर्न का काम पूरा कर दिया जाएगा, हापुड़ चुंगी से दिल्ली की ओर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.
इसके साथ ही जाम का कारण करने वाले 10 कटों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इन पर भी काम जल्द शुरू हो जाएगा.
ये कट होंगे बंद
एसबीआई एटीएम कटएएलटी सेंटर कटएचपी पेट्रोल पंप कटभारत पेट्रोल पंप कटयशोदा हॉस्पिटल कटफार्च्यून होटल कटअजनारा सोसाइटी कटसिटी फॉरेस्ट कटहिमायल सिटी सेंटर कटमोरटी तिराहा कट
यहां यू टर्न बनेंगे
हापुड़ चुंगी से एएलटी की तरफ 150 मीटर दूरी परयशोदा हॉस्पिटल कट से आगे और एएलटी फ्लाईओवर से पहले फार्च्यून रेजीडेंसी से पहलेमोरटी तिराहे से 100 मीटर आगे परिवर्तन स्कूल से पहलेसिटी फॉरेस्ट के पास
.Tags: Ghaziabad News, Traffic JamFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 19:28 IST
Source link