January 12, 2025, 15:55 ISTallahabad NEWS18HINDIमहाकुंभ को अभेद्य बनाने के साथ दिव्य और भव्य महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए प्रबंधन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पहली बार महाकुंभ में एआई तकनीक (AI) को पुलिस ने अपना हथियार बनाया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2700 से ज्यादा एआई सीसीटीवी महाकुम्भ नगर में लगाए गए हैं, जो सीधे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे और उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे. मेले के दौरान 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकसी बरत रही हैं. सीसीटीवी और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में हर कोना सुरक्षित है. यहां तक कि मेले में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.