दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिला को आयकर विभाग ने थमाया 4 करोड़ का नोटिस, अब महिला और उसके परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

admin

..तो छात्रों को कर दिया फेल; इस यूनिवर्सिटी में हुआ ऐसा कारनामा कि मच गया बवाल

Last Updated:April 10, 2025, 14:12 ISTदिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिला को आयकर विभाग ने दिया 4 करोड़ का नोटिस थमा दिया. इसके बाद से महिला का पूरा परिवार सदमे है. यहां तक कि दस दिन से महिला के घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है.X

पीड़ित महिला साबरा हाइलाइट्समहिला को 4 करोड़ का आयकर नोटिस मिला.महिला और परिवार सदमे में, घर में चूल्हा नहीं जला.नोटिस में 4.88 करोड़ की बोगस बिक्री का आरोप.फिरोजाबाद: घर में खाने के लिए दो जून की रोटी नहीं है और आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए का टैक्स भरने के लिए एक अनपढ़ महिला को नोटिस दे दिया है. जी हां, यूपी के फिरोजाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. गरीबी में जीवन-यापन करने वाली एक महिला को आयकर विभाग ने करोड़ों का नोटिस थमा दिया है.जिसे देखकर महिला और परिवार के नींद उड़ी हुई है. वहीं महिला को इस बात का पहले पता नहीं था कि किस वजह से नोटिस दिया गया है और इसमें कितने रुपए लिखे हैं, लेकिन आसपास के लोगों ने जब पढ़कर बताया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इतनी बड़ी रकम देखकर दस दिन से महिला के घर में चूल्हा तक नहीं जला रहा है. महिला अब इससे छुटकारा पाने के लिए इधर-उधर भटक रही है.

दिहाड़ी मजदूरी करती है महिला

फिरोजाबाद के खैरगढ़ गांव नें रहने वाली महिला सावरा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने पति शमसुद्दीन के साथ एक छोटे से कच्चे मकान में रहती है. दोनों लोग खेतों में मेहनत मजदूरी करके परिवार के खर्चे चलाते हैं. मकान भी पक्का नहीं है, दीवारों पर छप्पर डाल के वह जीवन काट रही है, लेकिन अब उनके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है जिसके बाद उनके घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है. महिला ने बताया कि 30 मार्च को डाकिये द्वारा उनको कागज मिला जिसमें उनका नाम और पैनकार्ड नंबर लिखा था. कागज अंग्रेजी में था इसलिए उनके समझ नहीं आया, तो उन्होंने उसे आसपास के पढ़े-लिखे लोगों से पढ़वाया. जब उन्हे पता चला कि ये आयकर विभाग द्वारा एक नोटिस है जिसमें उन्हे लगभग 4 करोड़ 88 लाख रुपए भरने हैं. ये सुनकर महिला के होश उड़ गए. महिला का कहना है कि उनकी हालत ऐसी है कि वह दस-बीस हजार रुपए भी किसी से उधार नहीं लें लेकिन उनको इतनी बड़ी रकम का नोटिस दे दिया है. इसमें विभाग से जरुर कोई गलती हुई है या फिर किसी ने उनके पैनकार्ड का गलत इस्तेमाल किया है.

आयकर एक्ट 1961 के तहत भेजा गया है नोटिस

महिला को भेजे गए नोटिस पर लिखा है कि 2021-22 के असेसमेट ईयर में 4.88 करोड़ रुपए की बोगस बिक्री उनके नाम पर की गई है और इसका जबाव 17 अप्रैल तक देना होगा. यह कागज आयकर एक्ट 1961 के सेक्शन 148 A(1) के तहत भेजा गया है. जो डाकिए ने घर जाकर साबरा को दिया है. इस नोटिस के मिलने के बाद साबरा और उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल है.
Location :Firozabad,Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 13:58 ISThomeuttar-pradeshगरीब महिला को आयकर विभाग ने भेजा करोड़ों का नोटिस, अब सदमे में पूरा परिवार

Source link