दिग्गज कमेंटेटर ने पार की सारी हदें, सरेआम महिला एंकर के साथ कर दी थी ये गंदी हरकत!| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी हैं. 26 मार्च से ये बड़ी क्रिकेट लीग भारत में ही शुरू होगी. आईपीएल में हर साल कुछ ना कुछ बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं. जबकि कई बार इसी लीग में विवादित चीजें भी देखने को मिलती हैं. ऐसा ही किस्सा हम आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं जहां एक बार एक कमेंटेटर ने दूसरी महिला एंकर को सरेआम अपनी गोदी में उठा लिया था. 
कमेंटेटर ने एंकर को गोदी में उठाया  
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे पॉपुलर कमेंटेटर्स में से एक डैनी मॉरिसन को क्रिकेट का लगभग हर एक फैन जानता है. वो इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे पॉपुलर कमेंटेटर्स में से एक हैं. लेकिन मॉरिसन एक बार अपनी एक अजीब हरकत के चलते विवादों में आ गए थे. दरअसल मॉरिसन तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे, जब 2013 के IPL-6 में उन्होंने एंकर करिश्मा कोटक को गोद में उठा लिया था. टीवी शो एक्स्ट्रा इनिंग के दौरान दोनों ग्राउंड पर लाइव कमेंट्री कर रहे थे, तभी करिश्मा को उन्होंने डांस सिखाते-सिखाते गोद में उठा लिया, जिससे वो सरप्राइज्ड हो गई थीं. इस मामले के बाद वो काफी ट्रोल भी हुए थे. 
 
@IPL #eit20 Lovely Anchor @karishmakotak surprise look as Danny Morrison suddenly lifts her pic.twitter.com/LnTRdLKAp4″
— Karishma Kotak (KK) (@karishmakotak) May 9, 2013
भारत के खिलाफ ही किया था डेब्यू 
डैनी मॉरिसन ने भारत के खिलाफ ही क्रिकेट में वनडे में डेब्यू किया था. 1987 वर्ल्ड कप में मॉरिसन ने भारत के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया था. इस मैच में मॉरिसन ने अपने 10 ओवर में सबसे ज्यादा 69 रन लुटाए थे. लेकिन इसके बाद 1994 में भारत के खिलाफ मैच में मॉरिसन हैट्रिक लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने थे. उन्होंने कपिल देव, सलिल अंकोला और नयन मोंगिया को पवेलियन लौटाया था.
26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के मौजूदा सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो रहे हैं और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. पहला मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. पिछले साल का फाइनल भी इनी दो टीमों के बीच खेला गया था.  




Source link