Last Updated:March 04, 2025, 07:40 ISTHoney Singh News: रैपर और बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह का नया गाना एक तरफ जहां धमाल मचा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इस गाने के चलते बवाल शुरू हो गया है.हनी सिंह के नए गाने पर बवाल.वाराणसीः रैपर और बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह का नया एल्बम आजकल धूम मचाए हुए हैं. हालांकि इस गाने ने हनी सिंह और उनके साथ रागिनी विश्वकर्मा के लिए मुश्किल खड़ी होती हुई नजर आ रही है. यूपी के वाराणसी में हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ तहरीर दी गई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. इसके लिए बाकायदा एसीपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया गया है. प्रार्थना पत्र में यह कहा गया है कि हनी सिंह के गाने में भाभी और देवर के बीच पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाया है.
तहरीर देने वाले कमलेश चंद्र त्रिपाठी जो कि ख़ुद एक अधिवक्ता हैं, जिन्होंने हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के ख़िलाफ़ तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि इस गाने में भाभी और देवर के बीच पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाया है. भोजपुरी में अश्लीलता परोसा जा रहा है, जिससे भावनाएं आहत हुईं हैं. ऐसे में हमने शिकायत दर्ज कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया और एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है. करवाई ज़रूरी है वरना समाज पर सवाल खड़े होंगे.
बताते चलें कि हनी सिंह के नए गाने में रागिनी विश्वकर्मा का गाना भी जोड़ा गया है, जिसके बोल दीदिया के देवरा है. इसी को लेकर विवाद खड़ा हुआ हुआ है. बता दें कि इस गाने का नाम Maniac है, जिसको अभी तक लाखों-करोड़ों लोग सुन चुके हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर जमकर इस गाने के साथ लोग रील भी बना रहे हैं. रागिनी विश्वकर्मा पहले घूम-घूमकर गाती थीं. रागिनी विश्वकर्मा भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हैं.
First Published :March 04, 2025, 07:40 ISThomeuttar-pradeshदिदिया के देवरा चढ़वले… हनी सिंह के एल्बम पर बवाल, लोग पहुंच गए SSP के पास