did rajat patidar ignored kl rahul after dc beat rcb watching viral video fans slams rcb captain | दिल्ली की जीत के बाद पाटीदार ने राहुल को किया इग्नोर? वायरल वीडियो देख लोग बोले – मैनर्स सीखो…

admin

did rajat patidar ignored kl rahul after dc beat rcb watching viral video fans slams rcb captain | दिल्ली की जीत के बाद पाटीदार ने राहुल को किया इग्नोर? वायरल वीडियो देख लोग बोले - मैनर्स सीखो...



Kl Rahul Rajat Patidar: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार चौथे मैच में जीत का बिगुल बजाया. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली इस टीम ने आरसीबी को उसके ही घर में धूल चटाई. केएल राहुल हीरो रहे, जिन्होंने आरसीबी से जीत छीनी. राहुल ने 93 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे दिल्ली ने आरसीबी से मिले 164 रन के टारगेट को 13 गेंदें रहते 169 रन बनाकर हासिल कर लिया. मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने केएल राहुल को हाथ मिलाते समय इग्नोर किया.
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो
मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी पारंपरिक तरीके से हाथ मिलाते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में केएल राहुल को सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली, फिल साल्ट से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है. जिस समय राहुल, साल्ट से हाथ मिला रहे थे, उस समय आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार भी मौजूद थे, लेकिन वह सीधे आगे बढ़ गए. इसके बाद राहुल ने क्रुणाल पांड्या और टिम डेविड से हाथ मिलाया. इस वीडियो को लेकर ही सोशल मीडिया पर फैंस ने रजत पाटीदार को खरी-खोटी सुना दी. एक यूजर ने लिखा, ‘पाटीदार ने केएल राहुल क इग्नोर किया. पाटीदार को थोड़े मैनर्स सीखने चाहिए.’
— Viraj Rk17 (@VirajRk17) April 11, 2025
— KL’sGIRL (@Silverglohss_1) April 11, 2025
राहुल ने RCB से छीनी जीत
टारगेट का पीछा करते हुए एक समय दिल्ली के 58 रन पर चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे. टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाले हुए जीत की उम्मीदें जिंदा रखीं. उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स का अच्छा साथ मिला, जिससे दिल्ली का और कोई विकेट नहीं गिरा और 18वें ओवर में कैपिटल्स टीम ने जीत सुनिश्चित की. राहुल ने अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. स्टब्स ने चार चौके और एक छक्के के साथ नाबाद 38 रन बनाए.
दिल्ली को हराने में कोई नहीं हो रहा कामयाब
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में गजब का खेल दिखा रही है. वह इकलौती टीम है, जिसे आईपीएल 2025 में अब तक कोई हरा नहीं पाया है. उसने चार मैच खेले हैं और सभी मैच जीत हासिल की है. टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से 13 अप्रैल से है, जो अक्षर पटेल की टीम अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी.



Source link