Diamond League 2023 Final Live Streaming neeraj chopra Match updates | Neeraj Chopra: कुछ घंटे बाद डायमंड लीग फाइनल में उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कैसे देखें Live

admin

alt



Diamond League 2023 Final Live Streaming: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक के भारतीय सुपरस्टार नीरज चोपड़ा अपने जाने पहचाने प्रतिनिधियों के साथ आज रात प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की नजर अब डायमंड लीग पर है. 25 साल के एथलीट चोपड़ा पिछले साल ज्यूरिख में डायमंड लीग चैंपियन बने थे. उन्होंने इस सत्र में अभी तक अपना दबदबा बनाकर रखा है और वह डायमंड लीग फाइनल्स में भी इसे जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
डायमंड लीग ट्रॉफी को करेंगे टाइटल डिफेंडअगर चोपड़ा (Neeraj Chopra) फिर से ट्रॉफी जीतने में सफल रहते हैं तो उन्हें 30 हजार डॉलर की इनामी राशि मिलेगी. वह डायमंड लीग ट्रॉफी का बचाव करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. चेक गणराज्य के विटेजस्लाव वेस्ली 2012 और 2013 में जबकि उनके हमवतन जैकब वाडलेज्च ने 2016 और 2017 में यह कारनामा किया था. चोपड़ा इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने से पहले डायमंड लीग की दोहा और लुसाने में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की थी. चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर तक भाला फेंकना है. उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.77 मीटर है जो इस साल वर्ल्ड सूची में दूसरे स्थान पर है.
नीरज चोपड़ा की नजर 90 मीटर की दूरी पर
चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने के अलावा पहली बार 90 मीटर की दूरी तक भाला फेंकने की भी कोशिश करेंगे. वहीं, लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर और 3000 मीटर स्टीपलचेस के खिलाड़ी अविनाश साबले ने भी इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन आगामी एशियाई खेलों पर ध्यान देने के लिए उन्होंने इससे हटने का फैसला किया.
 
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 16, 2023
डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो फाइनल इवेंट कब होगा?
डायमंड लीग 2023 में जेवलिन थ्रो फाइनल इवेंट 16 सितंबर को खेला जाएगा.
डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट किस समय शुरू होगा?
जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 12:50 बजे (17 सितंबर) शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं ज्यूरिख डायमंड लीग 2023?
फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 लाइव देख सकते हैं. वहीं, JioCinema वेबसाइट और ऐप पर भी ये इवेंट देखा जा सकता है.



Source link