Diabetic Kidney 5 warning signs in body give give signal towards the risk know how to take care of kidney | Diabetic Kidney: शरीर में ये 5 संकेत करते हैं गंभीर बीमारी की ओर इशारा, जानें कैसे रखें किडनी का ख्याल

admin

Share



Warning signs of diabetic kidney: डायबिटीज मरीजों को डायबिटिक नेफ्रोपैथी विकसित होने का खतरा होता है, जिसे आमतौर पर डायबिटिक किडनी की बीमारी के रूप में जाना जाता है. यह आमतौर पर लगातार हाई ब्लड शुगर लेवल और डायबिटीज की दवा के उपयोग के कारण होता है. यह बीमारी आपके शरीर से गंदगी और अतिरिक्त तरल पदार्थ को हटाने वाली किडनी की क्षमता को प्रभावित करती है. यदि इसका इलाज नहीं किया जाए तो किडनी डैमेज, डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता का परिणाम हो सकता है. डायबिटीज के मरीजों को डायबिटिक किडनी डिजीज के इन चेतावनी लक्षणों से अवगत होना चाहिए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हाथ पैर में सूजन
जब किडनी शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ नहीं निकाल पाता को शरीर में सूजन आ जाती है. यह सूजन आमतौर पर हाथों, पैरों या टखनों पर आती है. इसके अलावा, चूंकि शरीर आवश्यकता से अधिक तरल पदार्थ जमा करता है, इससे वजन बढ़ सकता है.
ड्राई स्किन और खुजलीसूखी, खुजली वाली स्किन डायबिटिक किडनी डिजीज का लक्षण है और यह संकेत है कि टॉक्सिन और शरीर की गंदगी खून में जमा हो गई हैं. स्किन पर, इसका परिणाम रैशेज, खुजली और सूखे धब्बे हो सकते हैं.
पेशाब में प्रोटीनस्वस्थ किडनी खून से गंदगी और अतिरिक्त तरल पदार्थ को फिल्टर करते हैं, लेकिन डायबिटिक किडनी डिजीज में किडनी पेशाब में प्रोटीन का रिसाव शुरू कर सकते हैं.
थकानजब किडनी खून से गंदगी को छानने में कम कुशल हो जाते हैं तो गंदगी शरीर में इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे थकान और कमजोरी हो सकती है.
भूख में बदलावडायबिटिक किडनी डिजीज का एक अन्य चेतावनी लक्षण भूख में तेजी से बदलाव या भूख में कमी है. इसके परिणामस्वरूप खून में गंदगी के जमा होने के कारण मतली, उल्टी, भूख न लगना और वजन कम होना होता है.
किडनी का कैसे रखें ख्याल?
पानी की अधिक मात्रा में पीना
हेल्दी डाइट लें
नियमित रूप से व्यायाम करें
तंबाकू का सेवन न करें
नियमित चेकअप करवाए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link