IPL 2025: आशुतोष शर्मा, इस नाम से हर क्रिकेट प्रेमी अब तक वाकिफ हो चुका होगा. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे आशुतोष ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच विनिंग फिफ्टी लगाई और रातों-रात स्टार बन गए. उन्होंने इस धांसू पारी के बाद खुलासा किया कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन उनके गुरु रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने एमएस धोनी से भी बल्लेबाजी ट्रिक सीखी और अब गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में लगे हुए हैं.
लखनऊ के उड़ाई थी धज्जियां
घरेलू क्रिकेट में आशुतोष शर्मा रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हैं. 26 साल के आशुतोष ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाकर टीम तो लास्ट ओवर में शानदार जीत दिलाई थी. एक समय दिल्ली की उम्मीदें खत्म थीं जब 210 रन का पीछा करते हुए इस टीम ने महज 65 के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था.
क्या बोले आशुतोष?
आशुतोष ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने के बाद इसे शिखर धवन को समर्पित किया. धवन के साथ उनका वीडियो कॉल का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें गब्बर उन्हें बधाई देते नजर आ रहे थे. आशुतोष ने ‘जियो स्टार- दिल्ली कैपिटल्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘वह (धवन) मेरी पारी से बहुत खुश थे. वह हमेशा मुझे विनम्र रहने के लिए कहते हैं. उन्होंने मुझे कौशल के बारे में बहुत कुछ नहीं सिखाया है, लेकिन जीवन, मानसिकता और खेल के प्रति दृष्टिकोण पर उनके सबक ने मेरे जीवन को बहुत बदल दिया है. उनसे प्रेरित होकर मैंने कौशल नहीं बल्कि मानसिकता पर काम किया है.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: चेपॉक में धोनी की दहशत… साल्ट को चहलकदमी पड़ी भारी, फुरती देख विराट कोहली भी दंग
धोनी से सीखी मास्टर ट्रिक
आशुतोष ने कैप्टन कूल से भी मास्टर ट्रिक सीखी हैं. लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया. आशुतोष ने कहा, ‘हां, मैंने उनसे बात की थी. जब हमारा चेन्नई के खिलाफ मैच था, तो मैंने उनसे मैच की स्थिति के बारे में बात की थी. मैंने उनसे बल्लेबाजी और उनकी सोच के बारे में पूछा था. उन्होंने मुझे बहुत सी बातें बताईं. लेकिन इसे रहस्य रहने दीजिये.’