Dhruv Jurel team defeated Virat Kohli and Rohit Sharma in fielding drill won 300 dollars | इस खिलाड़ी के जोर के सामने मात खा गए कोहली-रोहित, जीत लिए 25 हजार रुपये, बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ठोका दावा

admin

Dhruv Jurel team defeated Virat Kohli and Rohit Sharma in fielding drill won 300 dollars | इस खिलाड़ी के जोर के सामने मात खा गए कोहली-रोहित, जीत लिए 25 हजार रुपये, बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ठोका दावा



India vs Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच पर सबकी नजरें हैं. मैच के पहले दिन 1 लाख से ज्यादा फैंस स्टेडियम में नजर आएंगे. टीम इंडिया के प्लेयर इस मैच के लिए जबरदस्त तरीके से तैयारी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी शेयर किया है. इससे मजेदार वाकया सामने आया है.
जुरेल ने जीते 25 हजार रुपये
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी फील्डिंग ड्रिल में शामिल हुए. 23 वर्षीय ध्रुव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को हराकर 300 डॉलर (करीब 25 हजार रुपये) कमाए. टीम इंडिया की फील्डिंग ड्रिल में ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और मोहम्मद सिराज ने तीन ग्रुप की कप्तानी की थी. जुरेल पहले टेस्ट में खेले थे, लेकिन रोहित शर्मा की वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें: What Is Boxing Day Test: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास? 1 लाख फैंस को इंतजार, ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
फील्डिंग ड्रिल के लिए तीन टीमें:
समूह 1सफराज खान (कप्तान)देवदत्त पडिक्कलअभिमन्यु ईश्वरनहर्षित राणायशस्वी जायसवाल
समूह 2
मोहम्मद सिराज (कप्तान)रोहित शर्माकेएल राहुलऋषभ पंतआकाश दीपनीतीश कुमार रेड्डी
समूह 3
ध्रुव जुरेल (कप्तान)रवींद्र जडेजाशुबमन गिलप्रसीद कृष्णवाशिंटन सुंदर
 
Target hitting with points system 
3 groups led by young captains 
Cash reward on the lin
Fun, energy and intensity – #TeamIndia gears up for the Melbourne Test with a lively fielding drill with Fielding coach T Dilip #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 23, 2024
 
जुरेल का खेलना मुश्किल
मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए सीरीज जीतने के लिए महत्वपूर्ण है. इसके अलावा यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से भी अहम है. जुरेल का मेलबर्न में खेलना मुश्किल है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के चोटिल होने की खबरें आई थीं, लेकिन दोनों के बारे में कहा जा रहा है कि वह फिट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: कौन है विराट कोहली से भिड़ने वाली लेडी जर्नलिस्ट? मेलबर्न पहुंचते ही हो गया था विवाद
मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.



Source link