धरती से हजारों किमी दूर स्पेस में छाया ओलंपिक का खुमार, देखिए स्पेस स्टेशन में क्या कर रहीं सुनीता विलियम्स

admin

धरती से हजारों किमी दूर स्पेस में छाया ओलंपिक का खुमार, देखिए स्पेस स्टेशन में क्या कर रहीं सुनीता विलियम्स



Sunita Williams Gymnastic: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का पेरिस ओलंपिक की शुरुआत पर एक अनोखा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में मौजूद विलियम्स जिम्नास्टिक करती हुई दिख रही हैं. सुनीता विलियम्स हाथ में ओलंपिक मशाल के इलेक्ट्रिक स्वरूप को थामकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी देती नजर आ रही हैं.
सुनीता विलियम्स ने किया जिमनास्टिक्स
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्री वेट-लिफ्टिंग, रेसिंग, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट जैसे खेलों में भागीदारी करते भी दिख रहे हैं. अंत में सभी अंतरिक्ष यात्री ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को शुभकामनाएं देते हैं.

(@NASA) July 26, 2024

Video हुआ वायरल
वीडियो में सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ओलंपिक खिलाड़ी की तरह खेलने में बेहद मजा आया. हालांकि हमारे पास यह फायदा था कि यहां ग्रेविटी नहीं होती. उन्होंने कहा, ‘हम अंदाजा लगा सकते हैं कि ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए यह कितना मुश्किल होगा. हम सभी कंटेस्टेंट्स को सफल होने की शुभकामनाएं देते हैं.’ 
ये भी पढ़ें – ओलंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, मनु का ऐतिहासिक ब्रांज, रमिता से मेडल की उम्मीद
53 दिनों से स्पेस स्टेशन में सुनीता विलियम्स
बता दें कि सुनीता विलियम्स और उनके साथ साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर एक महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं. उनके विमान स्टारलाइनर में खराबी आने के बाद वे वहां फंसे हैं. नासा ने हाल ही में कहा था कि उनकी वापसी कब होगी, इसकी कोई तारीख अभी तय नहीं हुई है. सुनीता विलियम्स पिछले 53 दिनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुईं हैं. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर 6 जून को 10 दिन के मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन स्टारलाइनर में खराबी आने के बाद वे वहां फंसे हुए हैं. 



Source link