धूमधाम से निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा, 450 KG के चांदी के रथ पर होंगे सवार

admin

धूमधाम से निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा, 450 KG के चांदी के रथ पर होंगे सवार

विशाल भटनागर/मेरठ: मेरठ के ऐतिहासिक भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में रथयात्रा को लेकर चल रहे विवाद को आखिरकार आपसी सहमति से समाप्त कर लिया गया है. बैठक में दोनों ही गुटों ने आपसी सहमति के आधार पर 7 जुलाई को भव्य रूप से रथयात्रा को निकालने का निर्णय लिया. अब भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम और देवी सुभद्रा के साथ मंदिर प्रांगण से सदर सहित विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण करते हुए भक्तों के दुख हरने के लिए निकलेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां अब आयोजक समिति द्वारा कर ली गई हैं.

धूमधाम से निकलेगी रथयात्रा

आयोजक समिति के पदाधिकारी गणेश अग्रवाल वह पूर्व पार्षद अनिल जैन ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ की जो रथयात्रा पिछले 114 वर्षों से निरंतर निकलती आ रही है. इस बार भी भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद से भव्य रूप से यह रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर सभी पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी के लिए ऐतिहासिक पल होता है. क्योंकि इस दिन भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी, भाई बलदेव और देवी सुभद्रा के साथ शहर भर में भ्रमण करने के लिए निकलते हैं. जिसमें कि भक्त उनके दर्शन करने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं.

भ्रमण करने के बाद मंदिर में विराजमान हो जाते हैं स्वामी

वहीं आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं पुजारी पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि सुबह 11:00 बजे भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की है रथ यात्रा ढोल बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी. वह मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस अपने मंदिर आएंगे. उन्होंने बताया कि यह दिन भक्तों के लिए काफी खास होता है. क्योंकि भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी उस दिन मंदिर से बाहर निकलते हुए भक्तों के घर तक उनके संकट दूर करने के लिए जाते हैं.

कभी 450 किलो के चांदी के रथ से निकलती थी रथयात्रा

बताते चलें कि कभी यह रथ यात्रा 65 किलो के चांदी के रथ से शुरू हुई थी. लेकिन प्रति वर्ष इसमें फिनिशिंग का कार्य होते हुए भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद से अब 450 किलो का चांदी का रथ हो चुका है. जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलदेव और बहन देवी सुभद्रा के साथ बैठते हैं. श्रद्धालु हाथों से रथ को खींचते हुए दिखाई देते हैं. इसमें बड़ी संख्या में शहर प्रदेश श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं. जिसको लेकर मेरठ प्रशासन द्वाराभी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाते हैं.
Tags: Hindi news, Jagannath Rath Yatra, Local18FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 11:56 IST

Source link