Dhoni Review System again in IPL Ruturaj Gaikwad accepted EX captain Suggestion umpire decision overturned | धोनी रिव्यू सिस्टम…माही ने कहा और ऋतुराज ने माना, पल भर में पलट गया अंपायर का फैसला

admin

Dhoni Review System again in IPL Ruturaj Gaikwad accepted EX captain Suggestion umpire decision overturned | धोनी रिव्यू सिस्टम...माही ने कहा और ऋतुराज ने माना, पल भर में पलट गया अंपायर का फैसला



IPL 2025 CSK vs MI Dhoni Review System: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ ‘एल क्लासिको’ में जीत के साथ की. चेन्नई ने अपने होमग्राउंड पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. नूर अहमद और खलील अहमद ने गेंदबाजी तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र ने बल्लेबाजी में कमाल कर दिया. दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को बल्ले से कुछ खास करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग में कमाल कर दिया.
स्टंपिंग से किया हैरान
धोनी ने तेज स्टंपिंग और सटीक रिव्यू से इस बात को फिर साबित कर दिया कि अभी भी उनसे बेहतर विकेटकीपर आईपीएल में कोई नहीं है. 43 साल के इस दिग्गज ने विकेट के पीछे से मैच को पलट दिया. उन्होंने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टंपिंग से सबको हैरान कर दिया. नूर अहमद की गेंद पर सूर्यकुमार यादव क्रीज से आगे बढ़ गए. वह गेंद को नहीं खेल पाए और धोनी ने इस मौके को नहीं गंवाया. उन्होंने 0.12 सेकंड में सूर्या को स्टंप कर दिया. यह देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी हैरान हो गए.
 

 
धोनी का सटीक अनुमान
धोनी इतने में ही नहीं रुके. उनका जलवा 18वें ओवर में भी देखने को मिला. चेन्नई के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर को विकेट के आगे फंसा लिया. गेंद सैंटनर के पैड पर लगी और एलिस के साथ-साथ धोनी ने अपील की. हालांकि, अंपायर ने सैंटनर को नॉट आउट करार दिया. यह देखते ही धोनी ने तुरंत ही ऋतुराज गायकवाड़ को रिव्यू लेने के लिए कहा. तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया. सैंटनर को पवेलियन लौटना पड़ा. धोनी का अनुमान एक बार फिर से सटीक बैठा.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज…ईशान किशन-ट्रेविस हेड ने की पिटाई, आर्चर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
धोनी रिव्यू सिस्टम
हॉकआई ने दिखाया कि गेंद स्टंप्स में टकरा रही थी और अंपायर के पास अपना फैसला पलटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. धोनी का कॉल मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. फैसले के बाद एलिस ने धोनी को गले लगाया. कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम को धोनी रिव्यू सिस्टम बताया.
 
 
— Temper (@Temper_07) March 24, 2025
 
ये भी पढ़ें: अपनी ही पुरानी टीम के ‘दुश्मन’ बने दीपक चाहर, बहन मालती ने ये पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर मचाया तूफान
मैच में क्या हुआ?
मैच में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए. उसके लिए तिलक वर्मा ने 31, सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने 28 रन बनाए. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया. रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए. चेन्नई का अगला मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा, जबकि मुंबई इंडियंस 29 मार्च को गुजरात टाइटंस से खेलेगी.



Source link