MS Dhoni: एमएस धोनी, वो नाम जिसे देखने के लिए फैंस सालभर तरसते हैं. आईपीएल 2025 में धोनी को देखने के लिए फैंस की भीड़ हर मैदान पर उमड़ती नजर आ रही है. धोनी के वीडियोज को भी फैंस खूब इंजॉय कर रहे हैं. माही का एक मस्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दौड़ाते नजर आए. यह वीडियो मुंबई और सीएसके के मैच से पहले का है, जिसमें दोनों मस्ती करते दिख रहे हैं.
पहले सीएसके में थे चाहर
धोनी और चाहर के बीच मस्ती के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. दीपक चाहर कुछ सीजन सीएसके का हिस्सा थे और धोनी के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. चाहर कई बार धोनी को छेड़ते नजर आते हैं और इसका खामियाजा उन्हें पिटाई खाकर भुगतना पड़ता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ जो धोनी चाहर के पीछे बल्ला लेकर दौड़ पड़े. धोनी को बैट उठाता देख ही चाहर ने कहा, ‘अरे बस करो भईया, बस करो.’
सीएसके को मिली हार
धोनी की कप्तानी में पिछले मैच में सीएसके ने जीत दर्ज कर शानदार वापसी की थी. लेकिन मुंबई के गढ़ को भेदने में ये टीम नाकाम रही. मुंबई ने एकतरफा अंदाज में सीएसके को 9 विकेट से धूल चटा दी. रोहित शर्मा जीत के नायक रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 76 रन की मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया. 8 मैच में 6 हार के बाद सीएसके के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चुकी है.
क्या प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK?
चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी के सभी 6 मुकाबलों में अच्छे अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. दूसरी ओर मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. मुंबई ने आईपीएल 2025 में जीत हैट्रिक लगाकर छठे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है.