धोनी ने IPL में कर दिया बड़ा अजूबा, आयुष बदोनी को आउट करते ही बने ‘किंग’, आंकड़ों पर नहीं होगा विश्वास| Hindi News

admin

धोनी ने IPL में कर दिया बड़ा अजूबा, आयुष बदोनी को आउट करते ही बने 'किंग', आंकड़ों पर नहीं होगा विश्वास| Hindi News



LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम जीत की तलाश में लखनऊ पहुंची है. मुकाबले में सीएसके के कपतान एमएस धोनी ने बड़ा कारनामा कर दिया है. इस सीजन उनकी बैटिंग से ज्यादा विकेटकीपिंग के चर्चे देखने को मिले. लखनऊ के खिलाफ मैच में भी उन्होंने विकेटकीपिंग का कमाल दिखाया और इतिहास रच दिया है. माही आईपीएल में विकेट के पीछे से सबसे ज्याद डिसमिसेल करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. 
बिजली की तेजी से किया आउट
एमएस धोनी ने इस सीजन में तेज तर्रार विकेटकीपिंग की छाप छोड़ी है. उन्होंने पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव को बिजली की तेजी से स्टंपिंग से पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. अब एक बार फिर उन्होंने विकेट के पीछे से चमत्कार किया है. लखनऊ के बल्लेबाज आयुष बदोनी को चहलकदमी भारी पड़ी और धोनी ने पलक झपकते ही उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद एक डायरेक्ट हिट के चलते अब्दुल समद का भी विकेट झटका. 
अविश्वसनीय हैं आंकड़े
आईपीएल में धोनी पहले सीजन से ही खेल रहे हैं. उन्होंने बतौर विकेटकीपर शानदार आंकड़े हासिल किए. धोनी के नाम अब विकेट के पीछे से 200 डिसमिसेल दर्ज हो चुके हैं. अभी तक कोई भी विकेटकीपर आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा नहीं कर पाया है. धोनी इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी हैं. 
ये भी पढ़ें… VIDEO: आईपीएल के लाइव मैच में चले लात-घूसे, महिला ने कर दी युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
सीएसके को जीत की तलाश
चेन्नई की टीम इस सीजन फुस्स नजर आई है. पांच बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली सीएसके पाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है. अब टीम लखनऊ के खिलाफ करो या मरो का मैच खेल रही है. अगर सीएसके के हाथ से ये मैच भी फिसल जाता है तो टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. लखनऊ ने सीएसके के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा है. 



Source link