धोनी के लिए आईपीएल में बड़ा चैलेंज, इरफान पठान ने कमजोरी की उजागर, अब कौन खिलाड़ी बनेगा सोना?| Hindi News

admin

धोनी के लिए आईपीएल में बड़ा चैलेंज, इरफान पठान ने कमजोरी की उजागर, अब कौन खिलाड़ी बनेगा सोना?| Hindi News



MS Dhoni: एमएस धोनी दुनिया के सबसे महान कप्तानों में शुमार हैं. धोनी ने आईपीएल में चेन्नई को 5 बार खिताबी जीत ही नहीं दिलाई बल्कि जिस खिलाड़ी पर हाथ रखा वही स्टार साबित हुआ है. पिछले सीजन में ही धोनी ने मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जो उम्मीदों पर खरे साबित हुए. लेकिन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उनके लिए 17 सीजन चैलेंजिंग बताया है. आईपीएल 2024 से पहले धोनी की टीम के कुछ प्लेयर्स चोटिल हैं तो कुछ फॉर्म से जूझ रहे हैं. 
मथीशा पथिराना आउट ऑफ फॉर्मश्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने पिछले सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी. कप्तान धोनी ने उनका उपयोग शानदार तरीके से किया और पथिराना ने टीम को खिताबी जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया. लेकिन इन दिनों पथिराना अपनी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास करने में कामयाब नहीं हुए. इरफान पठान ने मथीशा पथिराना की फॉर्म को लेकर भी चिंता जताई है. 
क्या बोले इरफान पठान? 
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, ‘दीपक चाहर चोट से वापसी कर रहे हैं. श्रीलंका के लिए पथिराना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कॉनवे भी चोटिल हैं. अब अगर तीन या चार खिलाड़ी चोटिल हैं या फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए स्थिति काफी जटिल हो जाती है. इसलिए धोनी के लिए इस सीजन में एक चुनौती है. हालांकि, हम जानते हैं धोनी मास्टरमाइंड हैं, वह कुछ न कुछ करेंगे और मैनेज करेंगे. वह ऐसा हर साल करते हैं.’
कैफ ने बताई धोनी की क्षमता
मोहम्मद कैफ ने धोनी की क्षमता के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘जो भी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ेगा उसका प्रदर्शन खुद ही सुधर जाएगा. आप तुषार देशपांडे की बात कर सकते हो. अजिंक्य रहाणे का फाइनल में प्रदर्शन. ये वो खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल में कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है, लेकिन जब धोनी और चेन्नई के पास जाते हैं तो मैं उन्हें देखकर हैरान हो जाता हूं.’



Source link