MS Dhoni: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हार की बेड़ियों को तोड़ दिया है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 14 अप्रैल को लखनऊ में जीत का झंडा गाड़ा. लेकिन इस जीत के बाद भी सीएसके फैंस टेंशन में पड़ गए हैं. धोनी की एक वीडियो देख सभी के जहन में एक ही सवाल है कि क्या सीएसके की टीम को एक और झटका लगने वाला है. पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते सीजन से बाहर हो चुके हैं.
सीएसके की दूसरी जीत
चेन्नई ने 14 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ उसके ही घर में जीत दर्ज की. लगातार 5 हार के बाद सीएसके ने एक मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. इससे पहले सीएसके ने मुंबई के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में जीत दर्ज की थी. लखनऊ में चेन्नई की तरफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, फिर बात चाहे बैटिंग की हो या फिर बॉलिंग की. लखनऊ की टीम स्कोरबोर्ड पर महज 166 रन बनाने में कामयाब हुई.
एमएस धोनी हैं चोटिल
धोनी के घुटने में चोट लगी है इसके बावजूद लखनऊ में उन्होंने 11 गेंद में 26 रन की शानदार पारी खेली. घुटने की समस्या के चलते धोनी को रन भागने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसके अलावा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मुश्किल से सीढ़ियां चढ़ते दिखे. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें चलने में भी मुश्किल हो रही है. उनकी लंगड़ाहट ने फैंस को टेंशन में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें.. IPL 2025: रोहित की वजह से डूब रही मुंबई की लुटिया… पूर्व कप्तान के बयान से मचा बवाल, कहा- आप खराब फॉर्म…
सीएसके का अगला मुकाबला कब
सीएसके की टीम अपना अगला मुकाबल 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. अगले 5 दिन तक सभी धोनी के पूरी तरह फिट होने की दुआ करेंगे. सीएसके के लिए अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. यदि टीम अपने बाकी 7 लीग स्टेज मुकाबले जीत लेती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बन जाएगी. देखना होगा कि धोनी अगले मैच में उतरते हैं या नहीं.