CSK vs SRH: IPL 2022 का 46वां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके ने हैदराबाद को जीतने के लिए 203 रनों का टारगेट दिया. सीएसके ने मैच को 13 रनों से जीत लिया.
मुकेश चौधरी ने किया कमाल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को अपने खिलाफ रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने मैच में कुल चार विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 46 रन दिए. डवेन प्रिटोरियस और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट हासिल किया. चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की.
नहीं चले हैदराबाद के बल्लेबाज
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन बनाए. ओपनर अभिषेक शर्मा ने शुरुआत में कई आक्रामक शॉट्स लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 39 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. एडम मार्करम ने 17 रन और शंशाक सिंह ने 15 रन बनाए. निकोलस पूरन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ऋतुराज ने खेली बड़ी पारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए. उन्होंने 99 रनों की पारी खेली. डेवोन कॉनवे ने 85 रनों की पारी खेली. धोनी ने 8 रन और रवींद्र जडेजा ने 1 रन बनाया. ओपनिंग जोड़ी की बदौलत सीएसके टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई. सीएसके ने दो विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किए.
धोनी ने किए टीम में दो बदलाव
महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर लौटते ही चेन्नई सुपर किंग्स में दो बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने शिवम दुबे और ड्वेन ब्रॉवो के बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं, दुबे की जगह डेवोन कॉन्वे और ब्रॉवो की जगह सिमरजीत सिंह को शामिल किया गया है.
चेन्नई का पलड़ा है भारी
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक आईपीएल में 17 बार टक्कर हुई है. इस दौरान चेन्नई ने 12 मैचों में जीत हासिल की, तो वहीं हैदराबाद को 5 बार जीत नसीब हुई है. चेन्नई ने आईपीएल 2021 में हैदराबाद के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी.
हैदराबाद कर रही शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को 8 मैचों में से 2 में ही जीत मिली है. हैदराबाद की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में मुकाबला हैदराबाद की गेंदबाजी और चेन्नई की बल्लेबाजी के बीच होगा.
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेसन, उमरान मलिक और टी नटराजन.
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी.