धनश्री से तलाक के शोर के बीच युजवेंद्र चहल ने चुपके से कर दिया ये खुलासा, अलग होंगे या नहीं? लगाते रहें अंदाजा

admin

धनश्री से तलाक के शोर के बीच युजवेंद्र चहल ने चुपके से कर दिया ये खुलासा, अलग होंगे या नहीं? लगाते रहें अंदाजा



Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: साल 2024 में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते में खटास के चर्चे तेज थे. ठीक वैसे ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज ट्रेंड में हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. तलाक का शोर तेज है और इस बीच युजवेंद्र चहल के पोस्ट ने सभी को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने चुपके से खुलासा किया कि इन अफवाहों पर वह आखिर क्यों शांत हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं.
मुंबई में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे चहल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए. द न्यू इंडियन द्वारा साझा किए गए वीडियो के अनुसार, चहल मुंबई के एक होटल में एक अनजान लड़की के साथ मौजूद थे, जिसके बाद तलाक की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया. वीडियो में चहल चहल ने सफेद ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और बैगी लाइट ब्लू जींस पहनी हुई थी. देखते ही देखते लड़की के साथ चहल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि, रिपोर्ट्स में बताया गया कि चहल होटल में उनके साथ फोटो खिंचवाते हुए अपना चेहरा छिपा रहे थे.
चहल ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी
तलाक के शोर के बीच और उनके वायरल वीडियो के बाद चहल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. अभी तक दोनों ने इन मसलों पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी थी. लेकिन अब चहल ने एक इशारा किया है कि वह शांत क्यों हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुकरात द्वारा दी गई एक लाइन लगाई. जिसमें लिखा है, ‘मौन एक गहन संगीत है, उन लोगों के लिए जो इसे सभी शोर से ऊपर सुन सकते हैं.’

ये भी पढ़ें… ‘सिक्सर किंग’ से लेकर विकेटों के सिकंदर तक… Champions Trophy में तैयार होगी ‘महारथियों’ की फौज, देखें भारत का स्क्वाड
दिलचस्प थी चहल की लव स्टोरी
युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प थी. कोविड के दौरान दोनों की मुलाकात एक डांस क्लास के दौरान हुई. इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया. साल 2020 में शादी के बंधन में बंध गए. पिछले 4 सालों में चहल और धनश्री के बीच काफी प्यार देखने को मिला. सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आए. लेकिन अब रिश्ते में खटास के चर्चे तेज हैं. डर है कि कहीं हार्दिक पांड्या की तरह चहल और धनश्री भी अलग न हो जाएं. 



Source link