धमाके की आवाज, साज‍िश या तकनीकी खराबी… गोंडा ट्रेन हादसे की कई एंगल से होगी जांच

admin

धमाके की आवाज, साज‍िश या तकनीकी खराबी... गोंडा ट्रेन हादसे की कई एंगल से होगी जांच

Dibrugarh Express Derail: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा कोई साज‍िश थी या तकनीकी खराबी, इसकी हर एंगल से जांच की जाएगी. दोपहर लगभग ढाई बजे ट्रेन संख्‍या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. शुरूआती जांच में ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि उसने एक धमाके की आवाज सुनी थी और तेज धमाके की आवाज सुनकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए. जिसके चलते ट्रेन की कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.

इस ट्रेन एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की गई है.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे की कई एंगल से जांच की जाएगी. यह हादसा किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ या कोई साजिश हुई, इन सब एंगल से जांच की जाएंगी. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना के पीछे किसी आतंकी साजिश से इनकार किया है. हादसे की जांच के लिए एक एडिशनल इंक्वारी टीम गठित की गई है.

इस बीच डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद इस लाइन पर चलने वाली कई गाड़ियों का रूट बदले गए हैं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रास्ता बदलकर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते रवाना किया गया है. 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को भी मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है.
Tags: Gonda news, Train accident, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 19:36 IST

Source link