रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी शहर का धनोखर सरोवर नवसंवत को शिरोधार्य करने की उत्सव स्थली बन गया. 51 हजार दीपों से जगमगाते धनोखर सरोवर से नवसंवत्सर महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ. नैमिष धाम जैसेस्वरूप वाले धनोखर सरोवर को स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा 51 हजारदीपों से सजाया गया और शाम होते ही पूरा सरोवर दीपों और रंगबिरंगी एलईडी लाइटों से प्रज्जवलित हुआ और घंटा घड़ियालों की आवाजों के बीच जयकारे गूंज उठे.
लोगों ने पूजा-अर्चना कर जलाये दीप
कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित साधु-संतों ने शंख ध्वनि के साथ नवसंवत्सर का भव्य स्वागत किया तो जयकारों के साथ हजारों हाथ नवसंवत के स्वागत में उठ गए. तालाब के हर हिस्से को दीपों से सजाने के साथ ही प्रज्जवलित दीपों को सजाने सेे ऐसी मनमोहक छटा बिखर गई, जिसे देख पूरा शहर मंत्रमुग्ध हो गया.वहीं धनोखर सरोवर की साधुओं के द्वारा आरती की गई जिसमें हजारों लोग शामिल होकर पूजा अर्चना करके दीप प्रज्वलित किये.
नवसंवत्सर महोत्सव की हुई शुरूआत
आरएसएस जिला कार्यवाहक सुधीरने बताया कि जैसे अयोध्या में दीप उत्सव मनाया जाता है उसी के उपलक्ष्य में हम लोग नव संवत्सर महोत्सव मना रहे हैं. इसी के साथ बाराबंकी जिले में चार दिवसीय नव संवत्सर महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इसमें देश के लोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये जैसे पूरे देश में नववर्ष मनाते है उसी तरह इसे भी मानये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 12:40 IST
Source link