Shreyas Iyer Wicket: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में जमकर रनों की बरसात हुई है. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम चकाचौंध नजर आया. विराट कोहली ने अपना पचासवां वनडे शतक मारा और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मैच को देखने के लिए देश दुनिया के तमाम सेलेब्रेटी दिखाई दिए. श्रेयस अय्यर ने भी अपना शतक जड़ दिया. लेकिन जैसे ही वो आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी लाइव मैच में कैमरा एक ऐसी जगह घूम गया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कैमरा कहीं और नहीं बल्कि यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री की तरफ था.
कैमरा का फोकस धनश्री की तरफ
असल में जैसे ही श्रेयस अय्यर शतक लगाकर आउट हुए, सब लोग खड़े होकर उनकी तारीफ करने लगे. इस दौरान रोहित शर्मा की पत्नी और चहल की पत्नी भी एकसाथ बैठी हुई दिखाई देने लगीं. वे भी खड़े होकर तालियां बजाने लगीं. लेकिन कैमरा का फोकस धनश्री की तरफ था. यह तस्वीर जमकर वायरल हो गई. दरअसल, श्रेयस अय्यर के कई हल्के-फुल्के डांस के वीडियो धनश्री के साथ वायरल होते रहते हैं इसलिए लोग इनकी जुगलबंदी पर जमकर कमेंट करते रहते हैं.
अय्यर ने शानदार शतक जड़ाआउट होने से पहले श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा है. वर्ल्डकप 2023 में श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा शतक पूरा कर लिया. उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों में यह कारनामा किया. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. श्रेयस के वनडे करियर का यह 5वां शतक है. जिसमें से तीन शतक तो हाल ही में आए हैं. श्रेयस अय्यर ने महज 70 गेंदों पर 105 रन बनाए
वहीं इस पारी की बात करें तो श्रेयस अब वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. श्रेयस ने गांगुली और युवराज को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 7-7 छक्के लगाए थे. साथ ही श्रेयस सेमीफाइनल में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. श्रेयस अय्यर ने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया. गांगुली ने साल 2003 में केन्या के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 111 रन बनाए थे.