03 पॉपुलर की खेती भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर के कई देशों में की जाती है. एशिया, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका में पॉपुलर पेड़ लगाए जाते हैं. पॉपुलर के पेड़ की लकड़ी कई तरह के कामों में किया जाता है. कृषि प्रधान देश भारत में धान, गेहूं और गन्ना के अलावा उद्यान की खेती भी लोग करते हैं. लेकिन अगर खेत किनारे पॉपुलर के पेड़ लगाएं तो किसानों को अतिरिक्त आमदनी मिल सकती है. पॉपुलर की लकड़ी का उपयोग प्लाईवुड, माचिस, खिलौने, लुगदी कागज, पैकिंग केस और कृत्रिम हाथ-पैर बनाने के लिए किया जाता है.