आशीष त्यागी/बागपत. बागपत का एक किसान चमेली के फूल की खेती कर लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहा है. किसान परंपरागत खेतियों को छोड़कर इन दिनो फूलों की खेती कर रहा है और उसे अच्छा मुनाफा मिल रहा है. बाजार में चमेली के फूल की अच्छी डिमांड है. जिसे आसानी से मार्केट में उसका फूल बिक जाता है. अन्य खेतियों से और इस खेती में कम लागत खर्च कर अच्छा मुनाफा मिलता है, जिससे किसान का जीवन खुशहाली से बीत रहा है.
किसान मोहम्मद अफसर ने बताया कि वह पहले गेहूं, गन्ना व धान की खेती करते थे. कम मुनाफा होने के चलते उन्होंने कुछ अलग खेती करने की सोची और यूट्यूब पर फूलों की खेती के बारे में विचार कर इसकी उगाई शुरू की. उनके परिवार के कई लोग भी फूलों की खेती करीब 10 वर्षों से करते आ रहे हैं. उन्होंने मात्र दो वर्षों में चमेली के फूल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया है. किसान एक एकड़ भूमि पर चमेली के फूल की खेती करता है.
फूल की खेती से बदली किसान की किस्मत
चमेली का फूल मार्केट में इन दिनों 100 रूपए से लेकर 200 रूपए किलो तक बिक जाता है और चमेली के पौधे पर फूल साल में 8 महीने तक आता है. जिससे अच्छी पैदावार होने के चलते किसान को अच्छा मुनाफा मिल जाता है. अन्य खेतियों से और इस खेती में 2 गुना मुनाफा मिलता है. किसान सालाना 1 एकड़ में करीब 5 लाख रूपए का मुनाफा कमाता है.
कैसे होती है चमेली के फूल की खेती
दिल्ली से चमेली के पौधे लाकर उनकी उगाई शुरू की गई. इस पौधे को तैयार होने में करीब 10 से 12 माह का समय लगता है. इसमें अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती, सिर्फ कीट से इस पौधे को बचाना एक चुनौती होती है.यह पौधा लगातार 8 महीने तक फूल देता है. चमेली का पौधा एक बार उगाने के बाद 8 से 10 वर्ष सही देखभाल होने के बाद चल जाता है.
.Tags: Hindi news, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 07:48 IST
Source link