ढाई लाख के इनामी गैंगस्‍टर की इंस्टाग्राम पोस्ट से हड़कंप, 4 साल से पुलिस के हाथ खाली – News18 हिंदी

admin

ढाई लाख के इनामी गैंगस्‍टर की इंस्टाग्राम पोस्ट से हड़कंप, 4 साल से पुलिस के हाथ खाली – News18 हिंदी



मेरठ. उत्तर प्रदेश का टॉप मोस्ट माफिया बदन सिंह बद्दो एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है. बद्दो के इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ घंटे पहले तीन पोस्ट डाले गए हैं. पहली पोस्ट में गुरु गोविंद सिंह का फोटो पोस्ट किया गया है. दूसरे पोस्ट में यूपी पुलिस, ब्यूरोक्रेसी और मीडिया के बीच घिरे हुए खुद की स्थिति को स्पष्ट किया है, तो अंत में उसने अपने तीन एहसान फरामोश दोस्तों की कहानी बताई है. मेरठ के रहने वाले तीन लोगों को अपनी पोस्ट में बदन सिंह बद्दो ने टारगेट किया. इसके अलावा यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल पर भी निशाना साधा है.इससे पहले भी करीब एक महीना पहले बदन सिंह बद्दो के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट डाली गई थी. मेरठ पुलिस ने जब इंस्टाग्राम हैंडल की लोकेशन निकाली, तो वह लंदन मिली और फिर मामला शांत हो गया. हालांकि अब से कुछ घंटों पहले ही बदन सिंह बद्दो ने एक बार फिर तीन पोस्ट डालकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.कौन है यूपी का टॉप पोस्ट माफिया बदन सिंह बद्दोयूपी का टॉप मोस्ट माफिया बदन सिंह बद्दो ढाई लाख का इनामी है. पिछले 4 साल से यूपी पुलिस, एसटीएफ और तमाम एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. पुलिस ने बदन सिंह बद्दो पर शिकंजा कसने के लिए उसके दोस्तों और जरायम के साथियों पर खूब कार्रवाई की. कई बेनामी संपत्तियों पर को सीज तक कर दिया. इतना ही नहीं बदन सिंह बद्दो का आलीशान महल भी ध्वस्त कर दिया, लेकिन उसके बाद भी उसका सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. वहीं, महंगी लाइफस्टाइल और बेहद शातिर बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस को चैलेंज करने से नहीं चूक रहा है. एक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बदन सिंह को हमेशा चर्चाओं में रखा. साथ ही यूपी पुलिस के लिए हर बार एक नया चैलेंज बदन सिंह तैयार कर देता है.मेरठ के एक होटल से हुआ था फरारआपको बता दें कि वर्ष 2018 में बदन सिंह बद्दो मेरठ के एक होटल से फरार हो गया था. दरअसल पुलिस अभिरक्षा में गाजियाबाद में पेशी के लिए गया था. इसके बाद मेरठ के एक होटल से पार्टी के दौरान वहां से फरार हो गया था. फरारी के इस मामले में उसने अपने कई साथियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया. हालांकि बदन सिंह का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इतना ही नहीं, पिछले 4 साल से बदन सिंह को पुलिस तलाश रही है, लेकिन आज तक उसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं कर पाई. पुलिस को नहीं पता कि बदन सिंह बद्दो देश में है या फिर सात समंदर पार भाग गया. वहीं, पुलिस अधिकारियों की मानें तो सोशल मीडिया की पोस्ट को लेकर जांच की जा रही है. साथ ही आईपी एड्रेस भी खंगाला जा रहा है, ताकि पोस्ट को लेकर तथ्य सामने आ सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 09:30 IST



Source link