ढाई फीट की पुंगनूर गाय…कीमत साढ़े 4 लाख रुपए …दूध देगी 5 लीटर, पीएम मोदी फोटो सोशल मीडिया पर कर चुके हैं शेयर

admin

ढाई फीट की पुंगनूर गाय...कीमत साढ़े 4 लाख रुपए ...दूध देगी 5 लीटर, पीएम मोदी फोटो सोशल मीडिया पर कर चुके हैं शेयर

मेरठ: सनातन धर्म की अगर बात की जाए तो गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. कहा जाता है कि अगर गाय माता की सेवा करें तो उससे काफी लाभ मिलता है. लेकिन बदलते दौर में कहीं ना कहीं अब लोगों के पास भी सीमित आवास ही रह गए हैं. उसके बावजूद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के माहेश्वरी परिवार ने सीमित स्थान में भी अब गाय माता की सेवा करना शुरू कर दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, अगर गाय माता की हाइट की बात की जाए तो वह सिर्फ मात्र ढाई फीट की है. साथ ही उसकी कीमत भी साढ़े 4 लाख रुपए है. वहीं. इस गाय को आसानी से उसे फ्लैट में स्थान दिया गया है.

साढ़े 4 लाख रुपए में खरीदा है जोड़ा

पशु प्रेमी गाय पालक शशिभूषण माहेश्वरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब अपने आवास में गौ माता की सेवा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया था. तब से उन्हें भी उत्सुकता थी. बचपन से जो गौ माता की सेवा करने का उनका सपना है. उसे वह पूरा करें. ऐसे उन्होंने विभिन्न साइट्स में जाकर गाय माता के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद उसे साढ़े 4 लाख रुपए में खरीदी है.

ऐसे में जब उन्हें पता चला कि आंध्र प्रदेश के पुंगनूर जिले में इस तरह की गाय माता की विशेष प्रजाति मौजूद है, जिनकी हाइट मात्र ढाई फीट की रहती है. ऐसे में उन्होंने भी संकल्प लिया वह इसी गाय को खरीद कर अपने घर लाकर‌ उसकी सेवा करेंगे. इसके बाद 7 दिन का लगातार दिन-रात सफर करते हुए वह अपनी गाड़ी से आंध्र प्रदेश के पुंगनूर जिले से मेल-फीमेल के जोड़े को खरीद कर लाए हैं.

सेल्फी के प्रति बढ़ रहा है क्रेज

ढाई फीट की गाय के साथ सेल्फी लेने के प्रति लोगों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. क्योंकि अगर मेरठ जिले की बात की जाए तो अभी तक यहां पर सामान्य तौर पर जो गाय की हाइट होती है उसी तरह की गाय आपको विभिन्न स्थानों पर देखने को मिलेगी, लेकिन जिस तरीके से छोटी हाइट की  गाय हैं. यह लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

शशिभूषण माहेश्वरी के अनुसार इस गाय की उम्र एक से डेढ़ वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि इस गाय की अधिकतम आयु 20 साल मानी जाती है. जहां 20 साल के दौरान भी यह ढाई फीट की ही रहती है और 11 बार गर्भ धारण करती है. साथ ही इसमें प्रतिदिन 5 लीटर दूध देने की क्षमता है.
Tags: Hindi news, Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 12:36 IST

Source link